Karachi Police Head Quarter Attack: पाकिस्तान के कराची में आतंकवादियों ने शुक्रवार शाम पुलिस मुख्यालय पर हमला किया. इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 19 लोगों के घायल होने की खबर है. यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है. हालांकि देर रात करीब 10:35 बजे पुलिस और सुरक्षा बलों ने पुलिस मुख्यालय को आतंकवादियों से खाली करा लिया. पुलिस ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया और इमारत को फिर से अपने कब्जे में ले लिया.
सिंध सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वहाब ने ट्विटर पर रात 10:42 बजे लिखा, "मैं अब पुष्टि कर रहा हूं कि कराची पुलिस कार्यालय (केपीओ) भवन को आतंकवादियों से साफ कर दिया गया है. हमारे जवानों ने तीन आतंकवादियों को ढेर किया है. जियो न्यूज से अलग से बात करते हुए उन्होंने दोहराया कि इमारत को सुरक्षित कर लिया गया है.”
टोयोटा कोरोला कार से आए थे आतंकी
इस ऑपरेशन की अगुवाई करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल डीआईजी पूर्वी मुकद्दस हैदर ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि “कुल तीन हमलावर टोयोटा कोरोला कार में सवार होकर केपीओ पहुंचे थे. हमलावरों में से एक ने इमारत की चौथी मंजिल पर खुद को उड़ा लिया जबकि दो अन्य आतंकियों को हमारे जवानों ने छत पर गोली मारकर ढेर किया.” कराची पुलिस के प्रवक्ता ने भी आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा “यह एक बड़ा ऑपरेशन था जिसमें दक्षिण और पूर्व के डीआईजी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने रेंजर्स और सेना के साथ भाग लिया था. अल्लाह की कृपा से केपीओ और आसपास के इलाकों को पूरी तरह से आतंकवादियों से मुक्त करा लिया गया है.”
शाम को अलग-अलग जगहों पर फायरिंग की मिली थी सूचना
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7:15 बजे पाकिस्तान एयरफोर्स के फैसल बेस सहित कई रणनीतिक प्रतिष्ठानों के साथ कराची के मुख्य मार्ग - शरिया फैसल पर गोलीबारी की सूचना मिली थी. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस दल और रेंजरों को मौके पर बुलाया गया. हालांकि पहला हमला शाम करीब 7:10 बजे हुआ. उन्होंने कहा कि जिस वक्त आतंकवादी पुलिस मुख्यालय में घुसे तब पुलिस अंदर नहीं थे. वह अभी कराची से बाहर हैं. बताया गया है कि पुलिस मुख्यालय में घुसने के बाद आतंकवादी बाहर भी अलग-अलग तरफ फायरिंग कर रहे थे.
पूरी तैयारी के साथ आए थे आतंकवादी
साउथ जोन के डीआईजी इरफान बलूच ने बताया कि रेंजर्स और क्विक रिस्पॉन्स फोर्स (क्यूआरएफ) के अलावा पूरे शहर के पुलिस बल को घटनास्थल पर बुलाया गया था. हमलावरों ने हथगोले भी फेंके थे. हमलावर पूरी तरह तैयार होकर आए थे और हमारा कड़ा मुकाबला कर रहे थे.
जेपीएमसी में 4 लोगों की हुई मौत
सिंध स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता मेहर खुर्शीद ने बताया कि जिन्ना पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सेंटर (जेपीएमसी) में लाए गए चार लोगों की मौत हो गई जबकि 19 घायलों का इलाज चल रहा है. इससे पहले सिंध सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वहाब ने मृतकों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मरने वालों में दो पुलिसकर्मी, एक रेंजर अधिकारी और एक आम नागरिक शामिल हैं.