फोर्टकोलिंस: कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी के नजदीक एक मस्जिद में एक बाइबिल फेंकने, बेंच को पलटने और खिड़कियों को तोड़ने के मामले में पुलिस ने लोगों से व्यक्ति की पहचान में मदद करने को कहा है. पुलिस इस मामले की एक घृणा अपराध के तहत जांच कर रही है.


पुलिस ने निगरानी वीडियो के दो क्लीप जारी की हैं जिसमें रविवार को इस्लामिक सेन्टर ऑफ फोर्ट कोलिन्स में तोड़फोड़ का दृश्य नजर आ रहा है.


इसमें एक व्यक्ति ने अपना चेहरा ढक रखा है और माना जा रहा है कि वह किशोर है या करीब 20 साल का है. यह लड़का फर्श से पत्थर उठाता दिख रहा है और भागते हुये बाहर निकल रहा है जबकि दूसरा लड़का एक दरवाजे पर प्रहार करता नजर आ रहा है.


सेन्टर के अध्यक्ष तौफिक अबोइल्लैल ने बताया कि रविवार को तड़के चार बजे के करीब व्यक्ति ने दरवाजा तोड़कर मस्जिद के भीतर प्रवेश का प्रयास किया लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया.