Watch: फोन पर बात करते कार चला रहा था शख्स, घोड़े पर सवार हो पुलिस ने काटा चालान
Trending News: वीडियो में देखा जा सकता है कि घोड़े पर सवार अधिकारी कार सवार को डांट रहा है. पुलिस अधिकारी को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि आप जानते हैं कि आपको अपने फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
Viral Video Of Policeman On Horseback: दुनिया के अधिकांश देशों में गाड़ी चलाते समय मोबाईल पर बात करना कानूनन अपराध है. ऐसा करते पाए जाने पर जुर्माना का भी प्रावधान है. ब्रिटेन से एक ऐसे ही मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस घुड़सवारी कर, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के एक चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
ये वीडियो ब्रिटेन के समरसेट शहर का बताया जा रहा है. जहां एक युवक फोन पर बात करते हुए गाड़ी ड्राइव करता दिख रहा है. एवन और समरसेट पुलिस के सड़क पुलिसिंग और सड़क सुरक्षा दल ने यह वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कार चालक अपने फोन पर लगातार बात करते हुए एक व्यस्त सड़क पर चल रहा है. उसके पीछे दो पुलिस अधिकारी घोड़े पर सवार हैं.
लगा 200 पाउंड का जुर्माना
पुलिस विभाग ने ट्विटर पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि वाहन चलाते समय अपने फोन का उपयोग करने वाले चालकों से होने वाले जोखिम को कम करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है. इस ड्राइवर को टाउन में ईस्ट रीच टाउंटन पर रोका गया और इस पर 6 अंक और 200 पाउंड का जुर्माना लगाया गया है. साथ में आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी गयी है.
Officers from @ASPoliceHorses have been supporting #OpTelecom, our operation to clamp down on the risk posed by drivers who use their phone at the wheel. This driver was sighted & stopped on East Reach, #Taunton. Drivers face 6 points & £200 fine if caught using a phone.#FATAL5 pic.twitter.com/sW3YXWcaMU
— ASPolice Roads Policing (RPU) (@ASPRoadSafety) March 14, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि घोड़े पर सवार अधिकारी कार सवार को डांट रहा है. पुलिस अधिकारी को कहते हुए सुना जा सकता है कि आप जानते हैं कि आपको कार चलाते वक्त फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. जवाब में कार चालक कहता दिख रहा है कि मुझे एक समस्या है. अधिकारी ने फिर पूछा कि आप गाड़ी चला रहे हैं और आप फ़ोन पर हैं, और मैं देख सकता हूँ कि एक फ़ोन कॉल चल रही है. जिसपर कार चालक जवाब नहीं दे पाता है. जिसके बाद उसपर कार्रवाई की जाती है