Viral Video Of Policeman On Horseback: दुनिया के अधिकांश देशों में गाड़ी चलाते समय मोबाईल पर बात करना कानूनन अपराध है. ऐसा करते पाए जाने पर जुर्माना का भी प्रावधान है. ब्रिटेन से एक ऐसे ही मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिस घुड़सवारी कर, यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के एक चालक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. 


ये वीडियो ब्रिटेन के समरसेट शहर का बताया जा रहा है. जहां एक युवक फोन पर बात करते हुए गाड़ी ड्राइव करता दिख रहा है. एवन और समरसेट पुलिस के सड़क पुलिसिंग और सड़क सुरक्षा दल ने यह वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कार चालक अपने फोन पर लगातार बात करते हुए एक व्यस्त सड़क पर चल रहा है. उसके पीछे दो पुलिस अधिकारी घोड़े पर सवार हैं.  


लगा 200 पाउंड का जुर्माना 


पुलिस विभाग ने ट्विटर पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि वाहन चलाते समय अपने फोन का उपयोग करने वाले चालकों से होने वाले जोखिम को कम करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है. इस ड्राइवर को टाउन में ईस्ट रीच टाउंटन पर रोका गया और इस पर 6 अंक और 200 पाउंड का जुर्माना लगाया गया है. साथ में आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी गयी है. 






वीडियो में देखा जा सकता है कि घोड़े पर सवार अधिकारी कार सवार को डांट रहा है. पुलिस अधिकारी को कहते हुए सुना जा सकता है कि आप जानते हैं कि आपको कार चलाते वक्त फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. जवाब में कार चालक कहता दिख रहा है कि मुझे एक समस्या है. अधिकारी ने फिर पूछा कि आप गाड़ी चला रहे हैं और आप फ़ोन पर हैं, और मैं देख सकता हूँ कि एक फ़ोन कॉल चल रही है. जिसपर कार चालक जवाब नहीं दे पाता है. जिसके बाद उसपर कार्रवाई की जाती है 


ये भी पढ़ें: Imran Khan Arrest Row: इमरान खान को बचाने के लिए पाकिस्‍तानी डॉक्‍टरों ने लगाई मदद की गुहार, लिखा अमेरिकी सांसदों को लिखा खत