यरूशलम: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं. उनके खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश की गई है. लेकिन पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि वो इस्तीफा नहीं देंगे. इस्राइल में पुलिस ने जांच के बाद सिफारिश की है कि नेतन्याहू को कथित भ्रष्टाचार के दो मामलों में अभ्यारोपित किया जाए.


दरअसल बेंजामिन नेतन्याहू पर हॉलीवुड निर्माता ऑरनॉन मिलकैन से रिश्वत लेने का और इजराइल के प्रमुख अखबार को फायदा पहुंचाने का आरोप है. इजरायली पुलिस ने इन दो मामलों में उनपर भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत केस दर्ज करने की सिफारिश की है.

अब अटॉर्नी जनरल तय करेंगे कि नेतन्याहू पर केस चले या नहीं. केस की सिफारिश के बाद बेंजामिन नेतन्याहू पुलिस पर बरसे. उन्होंने कहा, ‘’पिछले कुछ सालों में करीब 15 मामलों में मेरे ऊपर जांच चली है. उन मामलों में कुछ नहीं हुआ, इसमें भी कुछ नहीं होगा.’’ नेतन्याहू ने साफ किया है कि वह इस्तीफा नहीं देंगे और जिम्मेदारी से अपना काम करते रहेंगे.

वहीं, न्याय मंत्री आयलेत शाकेड ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को जिन अपराधों के तहत अभ्यारोपित किया गया है, उनमें इस्तीफा देने की बाध्यता नहीं है.