पेरिस: फ्रांस में पैगंबर मुहम्मद के कार्टून के बारे में छात्रों से चर्चा करने वाले इतिहास के एक शिक्षक का शुक्रवार को एक व्यक्ति ने सिर कलम कर दिया और फिर पुलिस ने संदिग्ध हत्यारे को गोली मार दी. अभियोजन अधिकारी के कार्यालय ने कहा कि मामले की आतंकवादी कोण से जांच शुरू कर दी गई है.
यह बर्बर घटना एरागनी नगर में हुई. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चाकू और एक एयरसॉफ्ट बंदूक से लैस संदिग्ध को पुलिस ने गोली से उड़ा दिया. बताया जा रहा है कि एक मिडिल-स्कूल के टीचर ने पैगंबर मोहम्मद के कार्टून दिखाए थे. जिसके बाद युवक ने चाकू से हमला कर उनका सर धड़ से अलग कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः
हिंदू-मुस्लिम रिश्तों के बारे में देश सोशल मीडिया से सीखेगा या सेना से? | Master Stroke
Tanishq Ad Controversy: सेना ने सिखाया- हिंदू-मुस्लिम रिश्तों पर देश की दिशा क्या हो? | Special