पाकिस्तान में आंतकी पोलियो वैक्सीनेशन में लगी टीम को निशाने पर लेकर लगातार उन पर हमले कर रहे है. ताजा हमला उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में मंगलवार को किया गया. पोलियो टीकाकरण टीम पर किए गए इस आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई है.
खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के करक जिले के लतंबर इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने टीम पर हमला किया. पुलिसकर्मी इस पोलियो वैक्सीनेशन करने वाली टीम को सुरक्षा दे रहे थे. इस दौरान इलाके में गश्त कर रहे एक पुलिसकर्मी की गोलीबारी के दौरान मौत हो गई। किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.
दुनियाभर में पाकिस्तान और अफगानिस्तान ऐसे देश हैं, जहां पोलियो महामारी अभी भी मौजूद है. इससे पहले भी टीकाकरण के प्रयासों में आतंकवादी बाधा पहुंचाते रहे है. उनका आरोप है कि टीकाकरण अभियानों से पश्चिमी जासूसों को मदद मिलती है.
दरअसल साल 2011 में अमेरिकी कमांडो ने पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी और अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था. बाद में खुलासा हुआ था कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने लादेन को पकड़ने के लिये फर्जी हेपेटाइटिस टीकाकरण अभियान चलाया था. इस खुलासे के बाद के वर्षों में पाकिस्तान में टीकाकरण अभियानों पर हमले बढ़ गए थे.
पाकिस्तान में पोलियो रोधी सप्ताह के दूसरे दिन यह हमला हुआ है. देश में 4 करोड़ बच्चों को पोलियो का टीका लगाने के लिये सोमवार को पांच दिवसीय राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था. पाकिस्तान में इससे पहले भी पोलियो वैक्सीनेशन के दौरान हमले की खबरें आती रही हैं.