पाकिस्तान में इन दिनों राजनीतिक अस्थिरता अपने चरम पर है.पीएम इमरान खान (Imran Khan) की कुर्सी जाना लगभग तय माना जा रहा है. वहीं पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पीएम आवास बुलाये गए सैन्य अधिकारियों के साथ इमरान ने सहमत योग्य विकल्पों पर काफी देर तक चर्चा की है. 


सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में शामिल हुए असैन्य और सैन्य अधिकारियों ने अगले आम चुनावों के लिए विपक्ष से पिछले दरवाजे से बातचीत करने पर विचार किया. कहा जा रहा है कि  इस बैठक में सरकार और विपक्ष को ऐसे विकल्प देने पर विचार किया गया जोकि दोनों को मंजूर हो.


पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने इस्तीफा संबंधी खबरों को किया खारिज


वहीं पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने सेना प्रमुख द्वारा प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्तीफा देने के लिए कहने संबंधी खबरों को खारिज कर दिया है. चौधरी ने सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा और इमरान खान के बीच हुई मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि दोनों के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है.


सेना ने नहीं मांगा है इस्तीफा


पाकिस्तानी सूचना मंत्री ने जनरल बाजवा और इमरान खान के बीच हुई बैठक की पुष्टि करते हुए कहा कि न तो सेना प्रमुख ने उनका इस्तीफा मांगा है और न ही वह इस्तीफा देंगे.' हालांकि, चौधरी ने इस बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया.


आज शाम देश को करेंगे संबोधित


आपको बता दें कि इस सियासी संकट के बीच आज पाकिस्तान के पीएम इमरान खान देश को संबोधित करेंगे. ये जानकारी इमरान सरकार में मंत्री फवाद हुसैन ने कही है. हालांकि एक दिन पहले भी इमरान के संबोधन की बात कही गई थी लेकिन बाद में टाल दिया गया.


फवाद हुसैन ने ट्वीट में लिखा, 'प्रधानमंत्री इमरान खान आज रात राष्ट्र को संबोधित करेंगे.' इससे पहले एक ट्वीट में फवाद हुसैन ने कहा था, 'प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है, जो आज दोपहर प्रधानमंत्री आवास में होगी.'


राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल कीमतों की पड़ोसी देशों से की तुलना, केंद्र सरकार पर साधा निशाना


Crude Oil Update: महंगे पेट्रोल डीजल से मिल सकती है राहत, रूस ने भारत को 35 डॉलर के डिस्काउंट पर कच्चा तेल बेचने का दिया ऑफर