Sri Lanka Crisis: सियासी संकट के बीच फंसा पड़ोसी मुल्क, वायरल हो रहे ये वीडियो आपको जरूर देखने चाहिए
Political Crisis: श्रीलंका के हालात बदतर हो चुके हैं. वहां की जनता उग्र हो गई है और हिंसक प्रदर्शन कर रही है. इतना ही नहीं लोग राष्ट्रपति भवन में घुस गए हैं और राष्ट्रपति गोटबाया घर छोड़कर भाग गए हैं.
![Sri Lanka Crisis: सियासी संकट के बीच फंसा पड़ोसी मुल्क, वायरल हो रहे ये वीडियो आपको जरूर देखने चाहिए Political crisis in neighbouring country must watch these viral videos Sri Lanka Crisis: सियासी संकट के बीच फंसा पड़ोसी मुल्क, वायरल हो रहे ये वीडियो आपको जरूर देखने चाहिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/10/2c059d72c5e2e1188e67edaf6768b85a1657457735_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sri Lanka Viral Videos: पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri Lanka) में राजनीतिक संकट (Political Crisis) इतना गहरा गया है कि वहां पर लोग राष्ट्रपति भवन (President House) में घुस गए. आर्थिक संकट (Economic Crisis) इतना गहरा गया कि लोग उग्र प्रदर्शन करने पर उतारू हो गए हैं. यही नहीं राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपने परिवार समेत राष्ट्रपति भवन से भाग गए हैं. प्रदर्शनकारी वहां के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के घर को आग के हवाले कर चुके हैं. तो वहीं श्रीलंका संकट के बहुत सारे वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो को आपको जरूर देखना चाहिए.
राष्ट्रपति भवन में घुसी जनता
श्रीलंका के आंदोलनकारी लोग शनिवार को राष्ट्रपति भवन में घुस गए. इसके बाद राष्ट्रपति भवन से तमाम तरह के वीडियो वायरल होने लगे हैं. एक वीडियो स्वीमिंग पूल में नहाते हुए लोगों का भी सामने आया है.
#WATCH | Sri Lanka: Protestors enjoy as they dive into the swimming pool of the Sri Lankan Presidential Palace in Colombo. It was stormed by a massive number of furious protestors, yesterday. pic.twitter.com/pBHQR4blrE
— ANI (@ANI) July 10, 2022
राष्ट्रपति सचिवालय में प्रदर्शन
कोलंबो में राष्ट्रपति सचिवालय के परिसर के अंदर और बाहर प्रदर्शनकारी आर्थिक संकट के खिलाफ नारेबाजी के बीच प्रदर्शन कर रहे हैं.
#WATCH | Sri Lanka: Protestors remain in and outside the premises of the Presidential Secretariat in Colombo as they hold demonstrations amid sloganeering against the economic crisis
— ANI (@ANI) July 10, 2022
Presidential Secretariat was stormed by a sea of protestors, yesterday pic.twitter.com/y0vIm861RS
राष्ट्रपति भवन की जिम में प्रदर्शनकारी
इन प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन का कोई कोना नहीं छोड़ा जिसका इस्तेमाल इन लोगों ने न किया हो. यहां तक कि जिम में भी जमकर पसीना बहाया है.
#WATCH | Protestors tour grounds, have lunches, enjoy gym-time at Presidential palace in Colombo, Sri Lanka pic.twitter.com/yUqtracq8t
— ANI (@ANI) July 10, 2022
राष्ट्रपति भवन में ही खाया खाना
प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन के परिसर में ही खाना भी खाया है. एक स्थानीय निवासी का कहना है कि हम अब भ्रष्टाचार से मुक्त हैं, यह शांतिपूर्ण है. यहां परिवार, बच्चों के साथ सेलिब्रेट करने आए थे. हम सब यहां राष्ट्रपति भवन में दोपहर का भोजन कर रहे हैं.
#WATCH | Protestors tour the grounds, have lunches at Presidential palace in Colombo, Sri Lanka
— ANI (@ANI) July 10, 2022
We are free of corruption now, it is peaceful. Came here to celebrate with family, children. We are all having lunch here in the Presidential palace: A local pic.twitter.com/iIz8YceW6C
इस तरह किया गुस्से का इजहार
अब समय आ गया है कि हमारा सारा चुराया हुआ पैसा इस देश को वापस मिल जाए. राष्ट्रपति के महल में एसी चल रहे थे जबकि लोगों के घरों में बिजली नहीं थी.
#WATCH | Protestors reach the grounds of Presidential palace in Colombo, Sri Lanka
— ANI (@ANI) July 10, 2022
It's time that we got all our stolen money back to this country. The ACs were running in Presidential palace while people didn't have electricity in their homes: A local
(Source: Reuters) pic.twitter.com/YZE0N6udWu
गोटाबाया राष्ट्रपति भवन छोड़कर भागे
#WATCH | As the economic crisis in Sri Lanka triggers nationwide unrest, protestors stormed the premises of the presidential palace in the capital Colombo, earlier today#SriLankaCrisis
— ANI (@ANI) July 9, 2022
(Source: Reuters) pic.twitter.com/zFAsj3qPhw
आंदोलनरत लोगों के राष्ट्रपति भवन में घुसने के बाद राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे यहां से चले गए, जनता उनसे इस्तीफे की मांग कर रही है.
#WATCH | Sri Lanka: Amid massive unrest in the country, protestors set ablaze the private residence of Sri Lankan PM Ranil Wickremesinghe#SriLankaCrisis pic.twitter.com/BDkyScWpui
— ANI (@ANI) July 9, 2022
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के घर को लगाई आग
देश में बड़े पैमाने पर अशांति के बीच, प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंकाई पीएम रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में आग लगा दी.
#WATCH | Massive protests erupt in economic crisis-laden Sri Lanka as protesters amass at the President's Secretariat, who has reportedly fled the country.
— ANI (@ANI) July 9, 2022
(Source: unverified) pic.twitter.com/SvZeLGTvKG
ये भी पढ़ें: Sri Lanka Protests Timeline: जनता के विरोध के सामने कैसे हारे राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे, जानें कब क्या हुआ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)