Sri Lanka Viral Videos: पड़ोसी देश श्रीलंका (Sri Lanka) में राजनीतिक संकट (Political Crisis) इतना गहरा गया है कि वहां पर लोग राष्ट्रपति भवन (President House) में घुस गए. आर्थिक संकट (Economic Crisis) इतना गहरा गया कि लोग उग्र प्रदर्शन करने पर उतारू हो गए हैं. यही नहीं राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपने परिवार समेत राष्ट्रपति भवन से भाग गए हैं. प्रदर्शनकारी वहां के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के घर को आग के हवाले कर चुके हैं. तो वहीं श्रीलंका संकट के बहुत सारे वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो को आपको जरूर देखना चाहिए.


राष्ट्रपति भवन में घुसी जनता


श्रीलंका के आंदोलनकारी लोग शनिवार को राष्ट्रपति भवन में घुस गए. इसके बाद राष्ट्रपति भवन से तमाम तरह के वीडियो वायरल होने लगे हैं. एक वीडियो स्वीमिंग पूल में नहाते हुए लोगों का भी सामने आया है. 






राष्ट्रपति सचिवालय में प्रदर्शन


कोलंबो में राष्ट्रपति सचिवालय के परिसर के अंदर और बाहर प्रदर्शनकारी आर्थिक संकट के खिलाफ नारेबाजी के बीच प्रदर्शन कर रहे हैं. 






राष्ट्रपति भवन की जिम में प्रदर्शनकारी


इन प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन का कोई कोना नहीं छोड़ा जिसका इस्तेमाल इन लोगों ने न किया हो. यहां तक कि जिम में भी जमकर पसीना बहाया है.






राष्ट्रपति भवन में ही खाया खाना


प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन के परिसर में ही खाना भी खाया है. एक स्थानीय निवासी का कहना है कि हम अब भ्रष्टाचार से मुक्त हैं, यह शांतिपूर्ण है. यहां परिवार, बच्चों के साथ सेलिब्रेट करने आए थे. हम सब यहां राष्ट्रपति भवन में दोपहर का भोजन कर रहे हैं.






इस तरह किया गुस्से का इजहार


अब समय आ गया है कि हमारा सारा चुराया हुआ पैसा इस देश को वापस मिल जाए. राष्ट्रपति के महल में एसी चल रहे थे जबकि लोगों के घरों में बिजली नहीं थी.






गोटाबाया राष्ट्रपति भवन छोड़कर भागे






आंदोलनरत लोगों के राष्ट्रपति भवन में घुसने के बाद राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे यहां से चले गए, जनता उनसे इस्तीफे की मांग कर रही है.






श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के घर को लगाई आग


देश में बड़े पैमाने पर अशांति के बीच, प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंकाई पीएम रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में आग लगा दी.






ये भी पढ़ें: Sri Lanka Crisis: श्रीलंकाई सेना प्रमुख की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील, अब तक चार कैबिनेट मंत्रियों ने दिया इस्तीफा


ये भी पढ़ें: Sri Lanka Protests Timeline: जनता के विरोध के सामने कैसे हारे राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे, जानें कब क्या हुआ