Political Crisis In Pakistan Live Updates: पीएम इमरान खान का देश के नाम संबोधन- मैं आखिरी बॉल तक मुकाबला करूंगा
पाकिस्तान में राजनीतिक हालात आठ मार्च से बिगड़ गए जब विपक्ष ने नेशनल असेंबली को इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था. 3 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी.
LIVE
Background
पाकिस्तान में सियासी संकट गहराता चला जा रहा है. प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी बचना मुश्किल दिख रही है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज बहस होनी थी लेकिन संसद की कार्यवाही 3 अप्रैल तक टाल दी गई. विपक्ष ने आठ मार्च को नेशनल असेंबली को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था. इस बीच इमरान खान देश को संबोधित करने वाले हैं. अपने संबोधन से पहले इमरान खान वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.
एमक्यूएम-पी ने दिया इमरान सरकार को झटका
केंद्र में पीटीआई की प्रमुख सहयोगी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) ने अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में संयुक्त विपक्ष के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान के संघीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया.
विपक्ष का दावा कहा इमरान ने बहुमत खोया
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने बुधवार को कहा कि इमरान खान ने नेशनल असेंबली में "अब बहुमत खो दिया है" और विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ जल्द ही देश के प्रधानमंत्री बन जाएंगे. विश्वास मत से पहले (जो अगले कुछ दिनों में होने की उम्मीद है) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, बिलावल भुट्टो ने मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) का विपक्ष के साथ हाथ मिलाने और समर्थन करने के फैसला करने के लिए धन्यवाद दिया.
2018 में सत्ता में आए थे इमरान
इमरान खान 2018 में ‘नया पाकिस्तान’ बनाने के वादे के साथ सत्ता में आए थे, लेकिन चीजों की कीमतों को नियंत्रण में रखने की बुनियादी समस्या को दूर करने में बुरी तरह विफल रहे, जिससे विपक्ष को उनकी सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया.
मैं इस्तीफा नहीं दूंगा- इमरान खान
इमरान खान ने कहा, "मैं इस्तीफा नहीं दूंगा, मैं आखिरी बॉल तक मुकाबला करूंगा, अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग का कोई भी रिजल्ट हो मैं और मजबूत होकर निकलूंगा."
रविवार को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी- इमरान खान
इमरान खान ने कहा, "रविवार को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. रविवार को यह तय होगा कि यह मुल्क किस तरफ जाएगा."
इमरान ने विपक्ष पर विदेशी ताकतों से मिलने का आरोप लगाया
इमरान खान ने अपने संबोधन में विपक्ष पर विदेशी ताकतों से मिलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान में 400 ड्रोन अटैक हुए लेकिन किसी ने उसकी आलोचना नहीं की."
इमरान खान ने अपने संबोधन में किया नरेंद्र मोदी का जिक्र
इमरान खान ने अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी का जिक्र किया. एक किताब का हवाला देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ की नेपाल में मुलाकात हुई थी.
अगर इमरान खान चला जाता है कि तो हम पाकिस्तान को माफ कर देंगे- पीएम इमरान खान
इमरान खान ने अपने संबोधन में कथित अमेरिकी पत्र के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि 7 मार्च को ये पत्र आया जिसमें लिखा था, "अगर इमरान खान चला जाता है कि तो हम पाकिस्तान को माफ कर देंगे नहीं तो पाकिस्तान को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा."