Political Crisis In Pakistan Live Updates: पीएम इमरान खान का देश के नाम संबोधन- मैं आखिरी बॉल तक मुकाबला करूंगा
पाकिस्तान में राजनीतिक हालात आठ मार्च से बिगड़ गए जब विपक्ष ने नेशनल असेंबली को इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था. 3 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी.
इमरान खान ने कहा, "मैं इस्तीफा नहीं दूंगा, मैं आखिरी बॉल तक मुकाबला करूंगा, अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग का कोई भी रिजल्ट हो मैं और मजबूत होकर निकलूंगा."
इमरान खान ने कहा, "रविवार को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी. रविवार को यह तय होगा कि यह मुल्क किस तरफ जाएगा."
इमरान खान ने अपने संबोधन में विपक्ष पर विदेशी ताकतों से मिलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान में 400 ड्रोन अटैक हुए लेकिन किसी ने उसकी आलोचना नहीं की."
इमरान खान ने अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी का जिक्र किया. एक किताब का हवाला देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ की नेपाल में मुलाकात हुई थी.
इमरान खान ने अपने संबोधन में कथित अमेरिकी पत्र के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि 7 मार्च को ये पत्र आया जिसमें लिखा था, "अगर इमरान खान चला जाता है कि तो हम पाकिस्तान को माफ कर देंगे नहीं तो पाकिस्तान को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा."
इमरान खान ने कहा, "हमारे नेता डरे हुए हैं कि अमेरिका नाराज न हो जाए. कौन से कानून में लिखा है कि दूसरा मुल्क आकर आपके देश में ड्रोन अटैक करें."
इमरान खान ने कहा, "अमेरिका के किसी सहयोगी ने इतनी कुर्बानी ने नहीं दी जितनी पाकिस्तान ने दी. हमारे 80 हजार लोग मारे गए."
इमरान खान ने कहा, "मुझे जब सत्ता मिली तो मैंने हमेशा कहा कि हमारी विदेशी नीति पाकिस्तान के लोगों के लिए होगी लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम किसी से दुश्मनी करें.'
इमरान खान ने कहा, "जब मैंने राजनीति शुरू की तब से मैंने हमेशा यही कहा न मैं किसी के सामने झुकूंगा न किसी के सामने अपनी कौम को झुकने दूंगा."
इमरान खान ने कहा, "मैं जब छोटा था तो पाकिस्तान की मिसालें दी जाती थी. हम ऊपर जा रहे थे लेकिन मैंने पाकिस्तान को नीचे जाते हुए भी देखा."
इमरान खान ने कहा, "मैं जब छोटा था तो पाकिस्तान की मिसालें दी जाती थी. हम ऊपर जा रहे थे लेकिन मैंने पाकिस्तान को नीचे जाते हुए भी देखा."
इमरान खान ने कहा, "मैं भाग्यशाली हूं कि अल्लाह ने मुझे सब कुछ दिया- प्रसिद्धि, धन, सब कुछ. मुझे आज किसी चीज की जरूरत नहीं है, उसने मुझे सब कुछ दिया जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं."
राष्ट्र के नाम संबोधन में पीएम इमरान खान ने कहा, "मैं पहली जनरेशन से हूं जो आजाद पाकिस्तान में पैदा हुई, मेरे मां-बाप गुलामी के दौर में पैदा हुए थे. मेरे मां-बाप हमेशा मुझसे ये कहते थे कि तुम खुशकिस्मत हो क्योंकि तुम नहीं जानते कि गुलामी क्या होती है."
दुनिया न्यूज के मुताबिक पीएम इमरान खान और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी एक महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं. जिसकी वजह से पीएम के राष्ट्र के नाम संबोधन में देरी हो रही है.
पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया है कि इमरान खान देश में इमरजेंसी लगाने का फैसला किया है. पाक मीडिया के मुताबिक इमरान के पास यही एक रास्ता बचा है.
पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के राष्ट्र के नाम संबोधन का प्रसारण शाम 7:15 बजे (स्थानीय समयानुसार) किया जाएगा."
राजनीतिक संचार के लिए प्रधानमंत्री के विशेष सहायक डॉ शाहबाज गिल ने दावा किया कि पीएम ने इस्तीफा देने या विपक्ष के साथ कोई बीच का रास्ता निकालने की पेशकश नहीं की.
प्रधान मंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए बुलाए जाने के तुरंत बाद पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की कार्यवाही 3 अप्रैल 2022 तक के लिए स्थगित कर दी गई.
पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए नेशनल असेंबली का सत्र शुरू हो गया है.
जियो न्यूज ने गुरुवार को सूत्रों के हवाले से बताया कि विपक्ष का नंबर गेम मजबूत होता देख, प्रधान मंत्री इमरान खान ने विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव वापस लेने पर असेंबली भंग करने की पेशकश की है. सूत्रों के मुताबिक एक 'महत्वपूर्ण शख्सियत' ने नेशनल असेंबली में नेता प्रतिपक्ष शाहबाज शरीफ को पीएम इमरान खान का यह संदेश दिया है. अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए महत्वपूर्ण नेशनल असेंबली सत्र से पहले आज विपक्षी नेताओं की बैठक के दौरान इस बात का खुलासा हुआ.
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने गहराते राजनीतिक संकट के बीच "सुरक्षित मार्ग" के लिए कहा है. सूत्रों ने आगे कहा कि पीएम इमरान खान का कहना है कि अगर विपक्ष उनके सुझाव से सहमत नहीं है, तो वह किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं.
बैकग्राउंड
पाकिस्तान में सियासी संकट गहराता चला जा रहा है. प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी बचना मुश्किल दिख रही है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर आज बहस होनी थी लेकिन संसद की कार्यवाही 3 अप्रैल तक टाल दी गई. विपक्ष ने आठ मार्च को नेशनल असेंबली को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था. इस बीच इमरान खान देश को संबोधित करने वाले हैं. अपने संबोधन से पहले इमरान खान वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.
एमक्यूएम-पी ने दिया इमरान सरकार को झटका
केंद्र में पीटीआई की प्रमुख सहयोगी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) ने अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में संयुक्त विपक्ष के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान के संघीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया.
विपक्ष का दावा कहा इमरान ने बहुमत खोया
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने बुधवार को कहा कि इमरान खान ने नेशनल असेंबली में "अब बहुमत खो दिया है" और विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ जल्द ही देश के प्रधानमंत्री बन जाएंगे. विश्वास मत से पहले (जो अगले कुछ दिनों में होने की उम्मीद है) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, बिलावल भुट्टो ने मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान (एमक्यूएम-पी) का विपक्ष के साथ हाथ मिलाने और समर्थन करने के फैसला करने के लिए धन्यवाद दिया.
2018 में सत्ता में आए थे इमरान
इमरान खान 2018 में ‘नया पाकिस्तान’ बनाने के वादे के साथ सत्ता में आए थे, लेकिन चीजों की कीमतों को नियंत्रण में रखने की बुनियादी समस्या को दूर करने में बुरी तरह विफल रहे, जिससे विपक्ष को उनकी सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -