Sudan: सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच जंग जारी है, हिंसा के कारण हालात बिगड़ते चले जा रहे हैं. इस बीच पोप फ्रांसिस ने रविवार को शांति के लिए आह्वान किया, इसके साथ ही उन्होंने सूडान की मौजूदा स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की है. गौरतलब है कि हिंसा के कारण पूरे सूडान में तबाही मची हुई है. देश में इंटरनेट ठप हो चुका है.
रविवार को पोप फ्रांसिस ने कहा कि दुर्भाग्य से सूडान में स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्होंने रोम के सेंट पीटर्स स्क्वायर में प्रार्थना के दौरान कहा कि सूडान में जारी मैं हिंसा को जल्द से जल्द रोकने के लिए नए तरीके से प्रयास कर रहा हूं, सूडान के हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. हमने में हमें शांति स्थापित करने के लिए प्रयास करना होगा.
इस दौरान उन्होंने कहा कि आइए हम शांति और राष्ट्रीय सुलह के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें, कि हमले बंद हो जाएं और नागरिकों का हमेशा सम्मान किया जाए. उन्होंने कहा कि मैं अपने सूडानी भाइयों और बहनों के लिए प्रार्थना करता हूं. गौरतलब है कि सूडान में भारत समेत कई देशों के नागरिक फंसे हुए हैं. ऐसे में फ्रांस, इटली, तुर्की और संयुक्त राज्य अमेरिका समेत कई देश सूडान से अपने नागरिकों को निकाल रहे हैं.
11 देशों ने अपने कुछ नागरिकों को निकाला
इससे पहले शनिवार को सऊदी अरब ने देर रात सूडान में फंसे 11 देशों के 158 लोगों को सुरक्षित निकाला. इनमें कई भारतीय भी थे. अमेरिका भी सूडानी की राजधानी खार्तूम स्थित अपने दूतावास से अपने कर्मचारियों को सुरक्षित निकालने में सफल रहा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद इस बात की ट्विटर पर पुष्टि की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सूडान में जारी संघर्ष में अब तक 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 3,500 से अधिक लोग घायल हैं.
2021 में हुआ था तख्तापलट
बताते चलें कि सूडानी सेना और अर्धसैनिक बल के बीच पिछले एक हफ्ते से जारी जंग के कारण सूडान के हालात बेहद ख़राब हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सूडान की झड़प पड़ोसी देशों को भी प्रभावित करेगी. गौरतलब है कि अक्टूबर 2021 में सूडानी सेना और अर्धसैनिक बल ने मिलकर तख्तापलट किया था. इसके बाद दोनों ने एक नागरिक सरकार के गठन का समझौता किया था.