Subway के को-फाउंडर बक ने अपनी आधी संपत्ति कर दी थी दान, मौत के 2 साल बाद खुलासा
Subway co-founder Peter Buck: सबवे कंपनी के को-फाउंडर पीटर बक की 2021 में मौत हो गई थी. लगभग 6 दशक पहले उन्होंने फ्रेड डीलुका के साथ मिलकर अपनी लोकप्रिय सैंडविच चेन की स्थापना की थी.
Subway Fast Food Restaurant: दुनियाभर में अपने फास्ट-फूड रेस्टोरेंट की फ्रेंचाइजी देने वाली कंपनी सबवे (Subway) की बड़ी खबर आई है. इस कंपनी के को-फाउंडर पीटर बक (Peter Buck), जो अब जीवित नहीं हैं, वह अपनी लोकप्रिय सैंडविच चेन का 50% एक चेरिटेबल फाउंडेशन को डोनेट कर गए थे. यह जानकारी फोर्ब्स मैगजीन ने उनके ग्रुप के हवाले से दी है.
जानकारी के मुताबिक, पीटर बक के डोनेशन का मूल्य 5 बिलियन डॉलर जितना हो सकता है. यह डोनेशन जिस चेरिटेबल फाउंडेशन को दिया गया, उसका नाम पीटर और लूसिया बक फाउंडेशन (PCLB) है. इस चेरिटेबल फाउंडेशन को 1999 में बक और उनकी पत्नी द्वारा ही स्थापित किया गया था. पीसीएलबी के कार्यकारी निदेशक कैरी शिंडेल ने कहा, "यह गिफ्ट (पीटर बक का डोनेशन) फाउंडेशन को अपने परोपकारी प्रयासों को व्यापक रूप से विस्तारित करने और कई और जिंदगियों के लिए काम करने की प्रेरणा देगा. विशेष रूप से हमारा छात्रों के लिए शैक्षिक अवसर दिलाने वाला काम, जिसके लिए डॉ बक ने ढंग से देखभाल की थी."
बक की वसीयत में बेटों को भी हिस्सेदारी
फोर्ब्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि बक फैमिली ने पिछले डोनेशन में कम से कम $580 मिलियन दिए हैं. यह घोषणा उस रिपोर्ट के बाद सामने आई, जिसमें कहा गया था कि सबवे (Subway) को 10 बिलियन डॉलर से अधिक कीमत में बेचा जा सकता है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि बक की वसीयत के तहत उनके बेटे (क्रिस्टोफर और विलियम) साथ में पीसीएलबी के चीफ फाइनेशियल ऑफिसर बेन बेनोइट को उनकी संपत्ति का एक्जिक्यूटर्स बनाया गया है.
2021 में हुई थी पीटर बक की मौत
पीटर बक एक परमाणु भौतिक विज्ञानी थे. उन्होंने लगभग छह दशक पहले फ्रेड डीलुका (Fred DeLuca) के साथ मिलकर सैंडविच चेन की स्थापना की थी. डीलुका का 2015 में और बक का 2021 में निधन हो गया.
बक के मरने के बाद फोर्ब्स ने उनकी कुल संपत्ति 1.7 अरब डॉलर आंकी थी. उनका फाउंडेशन शिक्षा, पत्रकारिता, चिकित्सा और भूमि संरक्षण सहित विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों की मदद करता है.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार के बजट में दिल्लीवालों के साथ घोर अन्याय किया गया, महंगाई बढ़ेगी, रोजगार नहीं मिलेंगे' केजरीवाल का बयान