लोकप्रिय हाउसपार्टी ऐप ने हैक किए युजर्स के स्नैपचैट और स्पॉटिफाई ऐप अकाउंट
सैन फ्रांसिस्को के लोकप्रिय ऐप हाउसपार्टी को दुनिया भर में कई मिलियन लोगों ने अपने मोबाइल में इंस्टाल किया है. इसके बाद से ही यूजर्स ने शिकायत कर रहे हैं कि इसकी वजह से उनके ऑनलाइन बैंकिंग ऐप के साथ साथ कई सोशल ऐप को इसके द्वारा हैक किया जा रहा है
![लोकप्रिय हाउसपार्टी ऐप ने हैक किए युजर्स के स्नैपचैट और स्पॉटिफाई ऐप अकाउंट Popular houseparty app hacked users' Snapchats, and Spotify लोकप्रिय हाउसपार्टी ऐप ने हैक किए युजर्स के स्नैपचैट और स्पॉटिफाई ऐप अकाउंट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/31191801/pjimage-11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण विश्व के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन की स्थिती बनी हुई है. ऐसे में लोग घरों में आइसोलेशन के दौरान परिवार और दोस्तों के साथ वर्चुअल हैंगआउट ऐप के जरिए एक दूसरे से जूड़े हुए हैं.
हाल ही में सैन फ्रांसिस्को के लोकप्रिय ऐप हाउसपार्टी को दुनिया भर में कई मिलियन लोगों ने अपने मोबाइल में इंस्टाल किया है. इसके बाद से ही यूजर्स ने शिकायत कर रहे हैं कि इसकी वजह से उनके ऑनलाइन बैंकिंग ऐप के साथ साथ कई सोशल ऐप को इसके द्वारा हैक किया जा रहा है.
BEWARE! I know I’m not the only one with this problem! A few of my friends have been hacked by @houseparty if you look at the twitter feed! They log into your Spotify from Russia. Get your bank details and can hack it. It’s very simple once you click agree to terms and conditions pic.twitter.com/kBKU7dMUyd
— ellieb (@ellielaurenb) March 30, 2020
सैन फ्रांसिस्को की 'फोर्टनाइट' और 'गियर्स ऑफ वॉर' जैसे एपिक गेम्स डेवलपर कंपनी ने लॉकडाउन के दौरान आपस में जुड़े रहने के हाउसपार्टी ऐप को लॉन्च किया था. जिसे यूएस, यूके, न्यूजीलैंड में आईओएस ऐप स्टोर के चार्ट में सबसे ज्यादा इंस्टॉल किया गया.
wish I’d fkn listened to coops when she said for me to delete Houseparty, now they’re trying to hack all my shit, tremendous pic.twitter.com/YZ1wXqFib9
— chlo x (@chloehudsonxo) March 30, 2020
वहीं इसे इंस्टॉल करने के बाद कई यूजर्स ने शिकायत की है कि इस ऐप के जरिए उनके फोन में पहले से मौजूद पेपाल ऑनलाइन बैंकिंग ऐप को साथ ही स्नैपचैट और स्पॉटिफाई जैसे ऐप को हैक किया गया है.
Hahah right just seen that Houseparty can hack your phone so tried to delete my account and thought this was weird af pic.twitter.com/v4o2TFG9E8
— leah (@leahgardinerxxx) March 30, 2020
द सन से बात करते हुए एपिक गेम्स के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें इस मामले में किसी दूसरे ऐप को हैक करने का कोई सबूत नहीं मिला है. उनका कहना है कि ऑनलाइन अकाउंट बनाते समय मजबूत पासवर्ड तय किया जाना जरूरी है.
All Houseparty accounts are safe - the service is secure, has never been compromised, and doesn’t collect passwords for other sites.
— Houseparty (@houseparty) March 30, 2020
वहीं हाउसपार्टी हैक हमले के तहत अब-वायरल गेम के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने ध्यान दिया है और उनके ऐप पर सेवा वास्तव में सुरक्षित करने का आश्वासन दिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)