America: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुश्किलों में हैं. अमेरिकी एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रखने के लिए पैसे देने के मामले में वह फंसते हुए नजर आ रहे हैं. स्टॉर्मी डेनियल्स ने ट्रंप से जुड़े कई खुलासे किए हैं, जिससे ट्रंप राजनीतिक करियर भी खतरे में जा सकता है. बावजूद इसके स्टॉर्मी डेनियल्स को किसी बात का डर नहीं लग रहा है. 


एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ट्रम्प पर लगे आरोपों के बाद भी उन्हें बिल्कुल डर नहीं लग रहा है. डेनियल्स ने द टाइम्स से बात करते हुए चुटकी ली कि डोनाल्ड ट्रम्प कपड़ों से डरावने नहीं हो सकते. मुझे इस मामले को बहुत पहले सार्वजनिक कर देना था लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाई. इस बात का मुझे अफसोस है. 


एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने कहा कि मैंने ट्रंप को बिना कपड़ों में देखा है, वह कपड़े पहनने के बाद कैसे डरावने लग सकते हैं. स्टॉर्मी डेनियल्स ने यह बयान तब दिया जब उसने ट्रंप के खिलाफ गवाही देने की संभावना के बारे में पूछा गया. यूएस कैपिटल हमले पर स्टॉर्मी डेनियल्स ने कहा कि वह (डोनाल्ड ट्रंप) पहले ही दंगा भड़काने, मौत और विनाश का कारण बन चुके हैं. डेनियल्स आगे कहा कि परिणाम चाहे जो भी हो, लेकिन यह हिंसा का कारण बनने जा रहा है. 


डेनियल्स के वकील ने फैसले का किया स्वागत


स्टॉर्मी डेनियल्स ने आगे कहा कि मुझे डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ आरोपों को सार्वजनिक नहीं करने का अफसोस है. लेकिन सच्चाई यही है कि उन्होंने बुरा किया है. इस बीच स्टॉर्मी डेनियल्स के वकील क्लार्क ब्रूस्टर ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. 


गौरतलब है कि न्यू यॉर्क ग्रैंड ज्यूरी ने गुरुवार यानी 30 मार्च को डोनाल्ड ट्रंप को इस मामले में दोषी ठहराया था. उन पर आरोप लगा है कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के अभियान के दौरान उन्होंने पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराया था.   


 ये भी पढ़ें: Myanmar Navy Base: अंडमान के करीब इस द्वीप पर म्यांमार बना रहा नेवी बेस, भारत को घेरने की ये चीन की नई साजिश तो नहीं?