नई दिल्ली: एक इंटरव्यू में एडल्ट स्टार स्टेफिनी क्लिफोर्ड ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से अफेयर होने की बात कबूली है. ट्रंप की लीगल टीम पहले ही अफेयर की बात खारिज कर चुकी है. इनटच मैग्जीन के छपी खबर के मुताबिक, साल 2006 में 'लेक ताहो होटल' में ट्रंप के साथ इस एडल्ट स्टार के समय बिताने की बात समाने आई है.


आपको बता दें कि एडल्ट फिल्मों में स्टेफिनी में स्टॉर्मी डेनियल के नाम से जाना जाती हैं. इस एडल्ट एक्ट्रेस ने बताया कि ट्रंप ने उन्हें नेवादा रिसॉर्ट में जुलाई 2006 में 'सेलिब्रेटी गोल्फ टूर्नामेंट' के दौरान बुलाया था. मैगज़ीन के मुताबिक, क्लिफोर्ड उनके होटल रूम में पहुंची तो उन्होंने पाया कि ट्रंप पैजामा पहने हुए टीवी देख रहे हैं. इसमें दावा किया कि दोनों ने एक साथ डिनर किया और बाद में शारीरिक संबंध बनाए.


इसमें ये भी बताया गया कि ये सब उस दौरान हुआ जब मेलानिया के पेट में मौजूद बैरॉन महज़ छह महीने के थे. क्लिफोर्ड ने सननीखेज खुलासा करते हुए कहा कि ट्रंप को वे इतनी भाईं कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने उनकी तुलना अपनी बेटी इंवाका तक से कर डाली.

पिछले हफ्ते, द वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट में कहा गया कि ट्रंप ने उन्हें साल 2016 में अफेयर के बारे में कुछ भी नहीं बताने के लिए 130,000 डॉलर रुपये दिए थे. इस पर ट्रंप के वकील माइकल कोहेन ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि डोनल्ड ट्रंप से रुपये लेने की बात को एडल्ट स्टार ने पूरी तरह गलत बताया है.