(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गोवा पहुंचे पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा
पणजी: पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा गोवा में हैं. आज से शुरू हो रही अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान वह अपना पैतृक मकान देखेंगे और बाकी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पणजी के अल्टिन्हो स्थित पुर्तगाल के काउंसिंल जनरल एम्बेसडर के आवास पर एंटोनियो राज्य के सीएम लक्ष्मीकांत पारसेकर से मुलाकात करेंगे.
बाद में वे गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा से राज भवन में भेंट करेंगे. राज भवन से वापस लौटते हुए कोस्टा दोना पोउला में स्थित राष्ट्रीय समुद्री विज्ञान संस्थान भी जाएंगे. समुद्र विज्ञान अनुसंधान के क्षेत्र में यह भारत का सबसे अच्छा संस्थान है. संभावना है कि पुर्तगाल के प्रधानमंत्री दोपहर का भोजन एक पांच सितारा रिसॉर्ट में करेंगे. भोजन के बाद वे पुर्तगाली भाषा के लिए बने नए केन्द्र का उद्घाटन करेंगे और फिर शहर में इंस्टीट्यूट मेनेजेस ब्रागंजा भवन भी जाएंगे.
कोस्टा को आदिल शाह पैलेस में गोवन सिविल सोसायटी सम्मानित करेगी. 55 साल के प्रधानमंत्री को उनके पिता ओलैंडो कोस्टा की पुस्तक ‘सेम फ्लोरेस नेम कोरोअस’ का अंग्रेजी में अनुवाद किया हुआ संस्करण भेंट किया जाएगा. समारोह के दौरान वे लोगों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 12 जनवरी को अपना पैतृक मकान देखने मडगांव जाएंगे.