ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों का दावा- जुएं मारनेवाली दवा आइवरमेक्टिन से कोरोना को 48 घंटे में कर सकते हैं खत्म
ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने सिर के जुएं मारनेवाली दंवा आइवरमेक्टिन से कोरोना के वायरस को 48 घंटे में खत्म करने का दावा किया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस से इस वक्त पूरा विश्व पीड़ित है. अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ गए हैं. इस स्थिति में सबसे खतरनाक बात यह है कि इस वायरस का कोई दवा मौजूद नहीं है. दुनियाभर में इसके इलाज और वैक्सीन के लिए वैज्ञानिक रिसर्च में लगे हुए हैं.
अब कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उम्मीद जगाने वाली खबर आई है. ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने सिर के जुएं मारनेवाली दवा आइवरमेक्टिन से कोरोना के वायरस को 48 घंटे में खत्म करने का दावा किया है. यह कोरोना वायरस के इलाज की दिशा में बड़ी कामयाबी है. इससे अब क्लिनिकल ट्रायल का रास्ता साफ हो गया है.
बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,202,546 है. जिनमें से 64,732 लोगों की कोरोना के कारण जान चली गई है. वहीं 246,638 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. अमेरिका में स्थिति सर्वाधिक खराब है. यहां 311,635 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो वहां 5,635 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं.