मनीलाझ: फिलीपींस में आतंकवादी संगठन अबू सय्याफ ने बंधक बनाए गए जर्मनी के नागरिक जर्गेन कैंटनर का सिर कलम कर दिया. फिलीपींस पुलिस का कहना है कि उसकी रिहाई के लिए बातचीत की अंतिम तारीख समाप्त होने के बाद उसका सिर कलम किया गया है.
फिलीपींस नेशनल पुलिस प्रमुख रोनाल्ड बाटो डेला रोजा ने कहा कि कैंटनर का जामबोगना में सिर कलम किया गया. अबू सय्याफ इससे पहले भी अप्रैल और जून 2016 के बीच में कनाडा के नागरिकों जॉन रिड्स्डेल और रॉबर्ट हॉल का सिर कलम कर चुका है.
अबू सय्यफ- फिलीपींस का एक आंतकी संगठन
अबू सय्यफ फिलीपींस का जेहादी आतंकी संगठन है. चार दशकों यानी लगभग 40 सालों से ये संगठन एक अलग प्रांत की मांग के लिए देश में हिंसा करते आए हैं. इस संगठन ने फिलीपींस में कई आतंकी हमले किए हैं जिनमें देश में हुए सबसे दर्दनाक आतंकी हमलों में से एक 2014 में हुए सुपरफेरी के हमले में 100 से अधिक लोग मारे गए थे. संगठन धीरे-धीरे कमज़ोर भी पड़ा है जिसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2012 में इस संगठन में तकरीबन 1200 सदस्य थे जो बीते समय में 400-500 के करीब रह गए हैं.
अबू सय्याफ ने जर्मनी के नागरिक का सिर कलम किया
एजेंसी
Updated at:
27 Feb 2017 11:22 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -