(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Air India Bomb Blast: 1985 के एयर इंडिया बम विस्फोट के मास्टरमाइंड के सपोर्ट में उतरे खलिस्तान समर्थक, कनाडा में लगाए पोस्टर
Terrorist Attack on Air India Flight: 23 जून 1985 में हुए एयर इंडिया विमान विस्फोट के मास्टरमाइंड तलविंदर परमार का खालिस्तान समर्थक महिमामंडन कर रहे हैं. परमार के पूरे कनाडा में पोस्टर लगा दिए गए.
Air India Bombing Accused Talwinder Parmar: 1985 में हुए एयर इंडिया बम धमाकों के कथित मास्टरमाइंड तलविंदर परमार का महिमामंडन खालिस्तान समर्थक कर रहे हैं. खालिस्तान समर्थकों ने तलविंदर परमार का एक पोस्टर कनाडा में कई जगहों पर लगाया है. विवादित पोस्टर 25 जून (रविवार) को दोपहर 12.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) होने वाली एक कार रैली के प्रचार के रूप में लगाया गया है. इतना ही नहीं, पोस्टर के जरिये खालिस्तान समर्थकों ने 1985 में हुए कनिष्क की आतंकी को लेकर भारत की भूमिका की जांच की मांग की है.
लंदन, अमेरिका और कनाडा में भारतीय उच्चायोग पर हुए हमले के बीच यह मामला सामने आया है. विवादित पोस्टर को लेकर वरिष्ठ पत्रकार और "ब्लड फॉर ब्लड - फिफ्टी इयर्स ऑफ द ग्लोबल खालिस्तान प्रोजेक्ट" के लेखक टेरी मिलेवस्की ने ट्विटर पर लिखा है कि कनाडाई खालिस्तानियों ने फिर से अपने पोस्टर बॉय के रूप में एयर इंडिया पर बमबारी करने वाले मनोरोगी तलविंदर परमार को चुना है.
हादसे में 329 लोगों की हुई थी मौत
टेरी मिलेवस्की ने आगे लिखा है कि निर्दोष 329 मासूमों की हत्या करने वाले को इस तरह सम्मानित किया जाएगा, यह एक तरह का पागलपन है. इस तरह के प्रयास नहीं होने चाहिए. उन्होंने आगे लिखा है कि जारी पोस्टर में भारत की भूमिका की जांच की बात कही गई है लेकिन दशकों की जांच ने साबित कर दिया कि भारत की ऐसी कोई भूमिका नहीं थी. जांच में खुलासा हो चुका है कि परमार ने ही भीषण ब्लास्ट की साजिश का नेतृत्व किया था. उन्होंने आगे आफ तौर पर लिखा है कि रैली झूठ फैलाने के लिए है.
Ensuring that their reputation stays at rock-bottom, Canadian Khalistanis again pick as their poster boy the psychopath who bombed Air India, Talwinder Parmar. He murdered 331 innocents for nothing. And - a grotesque twist - he'll be honoured at the memorial to his victims. 1/2 pic.twitter.com/7feI5UDCQb
— Terry Milewski (@CBCTerry) June 17, 2023
ब्लास्ट का मास्टरमाइंड था तलविंदर परमार
गौरतलब है कि 23 जून 1985 को एयर इंडिया के विमान को आयरलैंड के तट के पास उड़ा दिया गया था, जिसमें 329 लोगों की मौत हुई थी.ये विमान उस वक्त कनाडा के मोंट्रियल से लंदन-दिल्ली-मुंबई की उड़ान पर था. इस हादसे के बाद महज 131 लोगों के शव बरामद किए गए थे. तलविंदर परमार को इस ब्लास्ट का मास्टरमइंड माना गया था.
दरअसल, कनाडाई पुलिस ने आरोप लगाया कि तलविंदर सिंह परमार हमले के पीछे मास्टरमाइंड था. हालांकि, उनके खिलाफ कुछ दिनों बाद आरोप हटा दिए गए थे. लेकिन परमार को बाद में भारत में पुलिस ने मार गिराया था.