वॉशिंगटन: अमेरिका में भारी बर्फबारी हो रही है. कई शहरों को बर्फ की चादर ने ढक लिया है. बिगड़ते हुए हालातों को देखकर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर उड़ानों पर पड़ा है. कल से अबतक करीब 4500 उड़ाने रद्द कर दी गई हैं.
न्यूयॉर्क और मैसाचुसेट्स के बोस्टन में भारी बर्फबारी के कारण लोग त्राहिमाम-त्राहिमाम करने लगे हैं. बोस्टन में तेज हवाओं के साथ जोरदार बर्बबारी हो रही है. यहां तापमान इस वक्त माइनस 30 डिग्री तक लुढ़क गया है. यहां करीब एक फुट तक बर्फ जम गई है. सड़कों से बर्फ हटाने के लिए जेसीबी मशीनों लगाई गई हैं, छोटी मशीनों से भी बर्फ हटाने का काम चल रहा है.
बर्फबारी के बाद तूफान साथ में बाढ़ भी आई गई. घरों में पानी घुस गया है. कई इलाकों में लोगों को रस्सी के सहारे रेस्क्यू किया जा रहा है. बाढ़ और बर्फबारी ने बोस्टन की बत्ती गुल कर दी है. अमेरिका का सबसे बड़े शहर न्यूयॉर्क की भी रफ्तार बॉम्ब तूफान ने रोक दी है. जिन सड़कों पर सैकड़ों लोग नजर आते थे वहां सिर्फ चंद लोग ही हैं. बर्फीली हवावों ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है.
बॉम्ब तूफान का कहर अमेरिका के पूर्वी राज्यों फ्लोरिडा, जॉर्जिया, साउथ कैरोलिना, नॉर्थ कैरोलिना, वर्जीनिया, मेरीलैंड, न्यूजर्सी, न्यू यॉर्क, मैसेचुएट्स, न्यू हैंपशायर और मेन में है. दक्षिणपूर्वी राज्यों नॉर्थ और साउथ कैरोलिना में चार लोगों की जान चली गई है.
बर्फबारी की सबसे ज्यादा मार हवाई जहाज की उड़ानों पर पड़ी है, फ्लाइटें खड़ी हो गई है. रनवे को बर्फ ने पूरी तरह से अपनी आगोश में ले लिया है.कल से करीब 4500 उड़ाने रद्द हो चुकी हैं, यात्री एयरपोर्ट पर फंसे हैं.
अमेरिका में भारी बर्फबारी: इमरजेंसी घोषित, बॉम्ब तूफान ने रोक दी न्यूयॉर्क की रफ्तार
एबीपी न्यूज़
Updated at:
06 Jan 2018 08:16 AM (IST)
बर्फबारी की सबसे ज्यादा मार हवाई जहाज की उड़ानों पर पड़ी है, फ्लाइटें खड़ी हो गई है. रनवे को बर्फ ने पूरी तरह से अपनी आगोश में ले लिया है.कल से करीब 4500 उड़ाने रद्द हो चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -