Southern Philippines Earthquake: दक्षिणी फिलीपींस में 6.7 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है. द एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के तेज झटके की वजह से मॉल की छतें गिर गईं है. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप का क्रेंद फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में स्थित बुरियास से 26 किलोमीटर दूर था. भूकंप का केंद्र धरती के 78 किलोमीटर नीचे था.


सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में दो बड़े मॉल की छतें गिरती हुई दिखाई दे रही हैं. इस दौरान मॉल के खंभे हिल रहे थे और लोग डर के मारे सहम हुए थे. SM सिटी जनरल सैंटोस मॉल और रॉबिन्सन जेनसन मॉल को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की गई है.


आपको बता दें कि प्रशांत महासागर के चारों ओर भूकंपीय क्षेत्र के कारण के एक चाप रिंग ऑफ फायर पर स्थित होने की वजह से फिलीपींस लगातार भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट का अनुभव करता है.


भूकंप की वजह से 18 लोग घायल
रिपोर्ट के मुताबिक फिलीपींस के दक्षिणी मिंदानाओ क्षेत्र में शाम के करीब 4:14 बजे के दौरान भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, अभी तक सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. भूकंप के केंद्र के निकट तटीय शहर ग्लान में एक आपदा अधिकारी एंजेल डुगादुगा ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप की वजह से 18 लोग घायल हुए हैं और एक मैरिड कपल की भी मौत हो गई है.






उन्होंने बताया कि भूकंप से शहर की नगरपालिका कार्यालय की इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई. सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में झटके के कारण एक मॉल की छत का हिस्सा गिरने पर लोग चिल्लाते नजर आ रहे हैं. क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस होने पर लोगों को भागते  हुए देखा जा सकता है.


ये भी पढ़ें:Chinese Fentanyl Drugs: कोड नेम- चाइना टाउन, चाइना वाइट! चीन की इस ड्रग ने अमेरिका 70 हजार को सुला दिया मौत की नींद