इमरान खान के दावे पर बोले बिलावल भुट्टो- 'अमेरिका पाकिस्तान को फोन तक नहीं करता, वह धमकी क्यों देगा'
Bilawal Bhutto on Imran Khan's statement: बिलावल भुट्टो ने कहा- इमरान खान का दावा झूठा है. अमेरिका पाकिस्तान को फोन तक नहीं करता, वह हमारे देश को धमकी क्यों देगा.
![इमरान खान के दावे पर बोले बिलावल भुट्टो- 'अमेरिका पाकिस्तान को फोन तक नहीं करता, वह धमकी क्यों देगा' PPP Chief Bilawal Bhutto on PM Imran Khan's statement on USA इमरान खान के दावे पर बोले बिलावल भुट्टो- 'अमेरिका पाकिस्तान को फोन तक नहीं करता, वह धमकी क्यों देगा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/01/29b6c5286baa7c014e66e31309102565_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bilawal Bhutto on Imran Khan's statement: राजनीतिक संकट का सामना कर रहे प्रधानमंत्री इमरान खान की ओर से अमेरिका को लेकर दिए बयान पर विपक्ष ने पलटवार किया है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने कहा है कि अमेरिका पाकिस्तान को फोन तक तो करता नहीं है, वह पाकिस्तान को धमकी क्यों देगा. इमरान खान ने कथित ‘‘विदेशी साजिश’’ में उन्हें सत्ता से बेदखल करने की भूमिका के बारे में अमेरिका पर आरोप लगाया था.
इमरान हर किसी के पैर पकड़ रहे हैं कि मेरी कुर्सी बचा लीजिए- बिलावल
बिलावल भुट्टो ने कहा, ''इमरान खान का दावा झूठा है. अमेरिका पाकिस्तान को फोन तक नहीं करता, वह हमारे देश को धमकी क्यों देगा.'' उन्होंने कहा, ''जब इमरान खान को हार दिख रही है और कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा, तो वह इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. इमरान खान ने देश की जनता से जो वादे किए थे, उनमें से कुछ पूर नहीं किया.वह अब हर किसी के पैर पकड़ रहे हैं कि मेरी कुर्सी बचा लीजिए.''
बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि एक सम्मानजनक रास्ता है कि वजीर-ए-आजम (इमरान खान) इस्तीफा दें और शबाज शरीफ को वोट ऑफ कॉन्फिडेंस का मौका दें. उन्होंने कहा कि इमरान खान के घटिला लेवल पर कोई नहीं जाना चाहता. इमरान खान की नाक के नीचे अरबो-खरबो भ्रष्ट्राचार हुआ है.''
इमरान खान के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं- अमेरिका
वहीं, अमेरिकी विदेश विभाग ने इमरान खान की ओर से लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया. राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान बृहस्पतिवार को खान की संभवत: जुबान फिसल गई और उन्होंने आरोप लगाया कि एक देश ने धमकी भरा पत्र भेजा था. खान के संबोधन के तुरंत बाद अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है.’’
उल्लेखनीय है कि इस्लामाबाद में रविवार को आयोजित एक विशाल जनसभा में खान ने अपनी जेब से कागज का एक टुकड़ा निकाला था और भीड़ के सामने लहराते हुए दावा किया था कि यह उनकी सरकार को गिराने के लिए रची गई ‘‘अंतरराष्ट्रीय साजिश’’ का सबूत है.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1335 केस दर्ज, 52 लोगों की मौत
बाजवा ने लिखी इमरान खान को सत्ता से बाहर भेजने की स्क्रिप्ट? पाकिस्तान में सेना का राजनीतिक दखल समझिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)