Pravasi Bhartiya Divas: कौन हैं मॉरिशस में भोजपुरी का प्रचार प्रसार करने वाली डॉ सरिता बुधू?
भारत में प्रवासी भारतीय दिवस चार साल के अंतराल के बाद आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए 70 देशों के 3500 से ज्यादा भारतवंशियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
![Pravasi Bhartiya Divas: कौन हैं मॉरिशस में भोजपुरी का प्रचार प्रसार करने वाली डॉ सरिता बुधू? Pravasi Bhartiya Divas Who is Dr Sarita Budhu promoting Bhojpuri in Mauritius Pravasi Bhartiya Divas: कौन हैं मॉरिशस में भोजपुरी का प्रचार प्रसार करने वाली डॉ सरिता बुधू?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/26cae28b818bac2c5230cba6fab8a1731673280782272315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pravasi Bhartiya Divas 2022: भारत के मैरीटाइम पड़ोसी मॉरिशस में रहने वाली भारतवंशी डॉ सरिता बुधू प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंची. मॉरिशस के पूर्व डिप्टी पीएम की पत्नी डॉ सरिता को भोजपुरी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए भी जाना जाता है.
डॉ सरिता बुधू ने मॉरिशस में भोजपुरी के प्रचार-प्रसार को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया उनकी कोशिशों की वजह से भोजपुरी गवई गीत को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा दिया है. समाचार एजेंसी बीबीसी से बातचीत में सरिता बुधु ने कहा कि भारत और मॉरिशिस के संबंध प्रेम का संबंध है.
उन्होंने बताया कि मॉरिशिस में विस्थापित होकर आए हुए ज्यादातर लोग भोजपुरी बेल्ट के हैं और वहां पर सबसे ज्यादा भोजपुरी ही बोली जाती है. उन्होंने कहा कि हमने 2016 में इसके एक गीत को यूनेस्को में वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा दिलवाया था.
इंदौर में चल रहा है प्रवासी भारतीय सम्मेलन
प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन चार साल के अंतराल के बाद आयोजित किया जा रहा है. इस आयोजन में शामिल होने के लिए 70 देशों के 3500 से ज्यादा भारतवंशियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
इससे पहले प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2021 में कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रकोप के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये आयोजित किया गया था. एक अधिकारी ने बताया कि पीएम मोदी सोमवार को भारत की स्वतंत्रता में प्रवासी स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को रेखांकित करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव-भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों का योगदान विषय पर डिजिटल प्रवासी भारतीय दिवस प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे.
जारी किया जाएगा डाक टिकट
सुरक्षित, कानूनी, व्यवस्थित और कुशल प्रवासन के महत्व को रेखांकित करने के लिए एक स्मारक डाक टिकट 'सुरक्षित जाएं, प्रशिक्षित जाएं' पर जारी किया जाएगा. इसके बाद मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2023 प्रदान करने के साथ इस सम्मेलन के समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगी.
Taiwan Company Bonus: 4 साल की सैलरी बोनस के तौर पर दी! जानें इस कंपनी के बारे में
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)