अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी को पराजित करने में लंबा समय लगेगा और वह इस दिशा में आक्रामक तरीके से काम कर रहे हैं. बाइडेन ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इस वायरस को हराकर रहूंगा लेकिन मैंने यह कभी नहीं कहा कि यह दो महीने में हो जाएगा. यहां तक पहुंचने में लंबा वक्त लगा है और इसे हराने में भी लंबा वक्त लगने वाला है.’’


दरअसल बाइडेन ने हाल ही में कहा था कि अगले कई महीनों तक इस महामारी की दिशा बदलने के लिए उनका प्रशासन कुछ नहीं कर सकता है. हालांकि दो महीने पहले उन्होंने कहा था कि वह वायरस को हराकर रहेंगे. बाइडेन इन बयानों से संबंधित सवालों के जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘यदि मैं गलत कह रहा हूं तो बताएं, आज सुबह मैं अन्य देशों के नेताओं से बात कर रहा था. मेरा खयाल है कि यह दिन उन पहले दिनों में से एक है जब कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या में कमी आई है, संक्रमण के मामले और अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या घटी है.’’


बाइडेन ने लोगों से की ख़ास अपील 


बाइडेन ने कहा, ‘‘इसमें वक्त लगेगा, बहुत वक्त.’’ इसके साथ ही उन्होंने लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने को कहा. उन्होंने कहा कि अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण मृतक संख्या 4,10,000 है और ऐसा अनुमान है कि हालात बदलने तक मृतक संख्या 6 लाख से 6.6 लाख तक पहुंच चुकी होगी. उन्होंने कहा कि टीकाकरण सही दिशा में उठाया गया कदम है.


बाइडेन ने 20 जनवरी को ली थी राष्ट्रपति पद की शपथ


गौरतलब है कि 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर जो बाइडेन ने शपथ ली थी. इसी के साथ अमेरिका में बाइडेन युग की शुरुआत हुई. जो बाइडेन से पहले उप-राष्ट्रपति पद की शपथ भारतीय मूल की कमला हैरिस ने ली. बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा मौजूद थे. इस मौके पर वहां मौजूद जो बाइडेन की पत्नी भावुक दिखीं.


इसे भी पढ़ेंः
Republic Day 2021: गणतंत्र दिवस पर 18वीं बार परेड का हिस्सा होगा 'रियो', '61 घुड़सवार रेजिमेंट' का करेगा नेतृत्व


Republic Day 2021: जानिए 26 जनवरी को आखिर क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस