वाशिंगटन: दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका ने एक बार फिर पाकिस्तान को लताड़ लगाई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को करोडों डॉलर की सैन्य सहायता रोके जाने के अपने प्रशासन के फैसले का बचाव भी किया है. इसी सिलसिले में उन्होंने रविवार को कहा कि पाकिस्तान अमेरिका के लिए कोई काम नहीं करता और वहां की सरकार ने अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को छिपने में मदद की थी.


ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए गए एक इंटरव्यू में लादेन और पाकिस्तान के एबटाबाद में उसके पूर्व ठिकाने का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘जरा सोचिए...आप जानते हैं कि पाकिस्तान में रहना, पाकिस्तान में अच्छे से रहना...मुझे लगता है कि उन्होंने इसे अच्छा भवन समझा होगा. लेकिन मैंने इससे बेहतर देखे हैं.’’


उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन पाकिस्तान में सैन्य अकादमी के ठीक बगल में रहना...पाकिस्तान में हर कोई जानता था कि वो वहां पर है और हम पाकिस्तान को एक साल में 1.3 अरब डॉलर दे रहे थे....लादेन पाकिस्तान में रह रहा था, हम पाकिस्तान का समर्थन कर रहे थे. हम उन्हें एक वर्ष में 1.3 अरब डॉलर (1,73,51,10,00,000.00 पाकिस्तानी रुपए) दे रहे थे...जो हम उन्हें अब नहीं दे रहे हैं. मैंने इसे समाप्त कर दिया क्योंकि वो हमारे लिए कुछ नहीं करते.’’


आपको बता दें साल 2011 में अमेरिका की नेवी सील ने पाकिस्तान के एबटाबाद में एक ऑपरेशन किया था. इसी ऑपरेशन में तब के विश्व का सबसे बड़ा आतंकवादी लादेन मारा गया था. वहीं, ट्रंप का ये हमला उनकी उस बातचीत के महज़ दो हफ्ते पहले आया है जो पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अर्जेंटीना में होनी है. आपको ये भी बता दें कि पाक समर्थित आतंकवाद की वजह से भारत ने पाकिस्तान के साथ बातचीत बंद कर रखी है.


ये भी देखें


अमृतसर बम ब्लास्ट: आतंकवाद पर UPA बनाम NDA, देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट