राष्ट्रपति ट्रंप ने ब्राजील को बताया कोरोना का नया हॉटस्पॉट, यात्रा पर प्रतिबंध लगाया
ब्राजील को कोरोना का नया हॉटस्पॉट बताते हुए डॉनल्ड ट्रंप ने रोक लगाने का एलान किया है.ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के मामले और इससे होने वाली मौतों की संख्या में गिरावट आ रही है.
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ब्राजील से किसी तरह की यात्रा पर रोक लगा दी है. ब्राजील को कोरोना का नया हॉटस्पॉट बताते हुए ट्रंप ने रोक लगाने का एलान किया है. ब्राजील में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या साढ़े तीन लाख के पार पहुंच चुकी है. अब तक 22 हजार पांच सौ लोगों की जान जा चुकी है. ब्राजील में 24 अप्रैल को कोरोना के 50 हजार केस थे, 3 मई को ये संख्या 1 लाख के पार हो गई. इसके बाद 14 मई को 2 लाख के पार और फिर 21 मई को आंकड़ा तीन लाख के पार हो गया.
अमेरिका में कोविड-19 के मामलों में गिरावट आ रही है- ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रविवार को ट्वीट किया कि देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले और इससे होने वाली मौतों की संख्या में गिरावट आ रही है. ट्रंप का ट्वीट ऐसे समय में आया है जब अमेरिका में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा एक लाख पहुंचने वाला है.
Cases, numbers and deaths are going down all over the Country!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 24, 2020
ट्रंप ने ट्वीट किया, ''देश भर में मामले, संख्या और मौतों में गिरावट आ रही है.'' इससे कुछ दिन पहले व्हाइट हाउस की अधिकारी डॉ डेबोराह बर्क्स ने कहा था कि अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में 50 प्रतिशत की गिरावट आई है.
चीन ने दुनिया में छोड़ा कोरोना वायरस- अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) रॉबर्ट ओ ब्रायन ने कहा कि चीन ने विश्व भर में घातक कोरोना वायरस छोड़ा है और बीजिंग ने इसे छिपाने की कोशिश बड़े स्तर पर की है. राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने बार-बार संदेह व्यक्त किया है कि वुहान में पहली बार पाया गया कोरोना वायरस चीन की किसी प्रयोगशाला से निकला था.
सीबीएस न्यूज के टॉकशो 'फेस द नेशन' में ओ ब्रायन ने कहा, ''यह चीन द्वारा छोड़ा गया वायरस था. इसे छिपाया गया था और किसी दिन इसे एचबीओ पर उसी प्रकार दिखाया जाएगा जैसे चेर्नोबिल दिखाया गया था.''
यह पूछे जाने पर कि वे चीन की सरकार पर आरोप लगा रहे हैं या स्थानीय अधिकारियों पर तो ओ ब्रायन ने कहा, ''हमें नहीं पता क्योंकि उन्होंने सभी पत्रकारों को बाहर निकाल दिया और वे जांचकर्ताओं को भीतर नहीं आने देंगे.'' उन्होंने कहा, ''इससे फर्क नहीं पड़ता कि यह स्थानीय अधिकारियों का काम था या चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का. इसे छिपाया गया है और हम इसकी तह तक जाएंगे.''
यह भी पढ़ें-
लॉकडाउन के बीच आज देश मना रहा है ईद का त्योहार, धर्मगुरुओं ने की घर में नमाज अदा करने की अपील