अमेरिका चुनाव: राष्ट्रपति ने फ्लोरिडा में किया मतदान, बोले- मैंने ट्रंप नाम के व्यक्ति को वोट दिया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में आज फ्लोरिडा मतदान किया. इससे पहले उन्होंने कहा कि शनिवार को फ्लोरिडा में व्यक्तिगत रूप से मतदान करने की योजना बना रहे हैं.
फ्लोरिडा : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में आज फ्लोरिडा मतदान किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि उन्होंने ट्रंप के नाम के एक व्यक्ति को वोट दिया है. वेस्ट पाम बीच, ट्रंप के निजी मार-ए-लेगो क्लब के समीप है. वह न्यूयॉर्क में मतदान किया करते थे लेकिन पिछले साल अपना निवास स्थान बदल कर फ्लोरिडा कर लिया था.
ट्रंप ने जिस पुस्तकालय में बने मतदान केंद्र में मतदान किया, उसके बाहर काफी संख्या में उनके समर्थक एकत्र थे. वे लोग ‘‘और चार साल’’ के नारे लगा रहे थे. राष्ट्रपति ने मतदान करने के दौरान मास्क पहन रखा था. उन्होंने इसे ‘‘बहुत सुरक्षित मतदान बताया.’’
JUST VOTED. A great honor!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) October 24, 2020
डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन ने अभी तक मतदान नहीं किया है और उनके तीन नवंबर को चुनाव के दिन डेलवेयर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की संभावना है. डेलवेयर में फ्लोरिडा की तरह पहले मतदान की पेशकश नहीं गई है. राष्ट्रपति का शनिवार को नार्थ कैरोलिना, ओहायो और विस्कोंसिन में व्यस्त चुनावी कार्यक्रम है.