Sri Lanka Economic-Political Crisis: श्रीलंका (Sri Lanka) के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) ने सोमवार को 13 जुलाई की तारीख वाले अपने त्याग पत्र (Resignation Letter) पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. त्याग पत्र को सार्वजनिक घोषणा करने के लिए संसद के अध्यक्ष (Speaker of Parliament) को सौंपा जाएगा. राष्ट्रपति के त्याग पत्र पर हस्ताक्षर के बाद इसे एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी को सौंप दिया गया जो इसे संसद अध्यक्ष को सौंपेंगे.


डेली मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धना (Mahinda Yapa Abeywardena), जिन्हें त्याग पत्र के बारे में सूचित किया गया है, कल गोटबाया राजपक्षे के राष्ट्रपति कार्यकाल को समाप्ती की सार्वजनिक घोषणा करेंगे.


रानिल अस्थायी अवधि के लिए राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे
प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Wickremesinghe) बुधवार को अस्थायी अवधि के लिए राष्ट्रपति (President) के रूप में शपथ लेंगे जब तक कि 20 जुलाई को संसद द्वारा एक नए राष्ट्रपति का चुनाव नहीं किया जाता है. स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने एक बयान में कहा कि पार्टी नेताओं ने 20 जुलाई को एक नए राष्ट्रपति का चुनाव करने का फैसला किया था.


19 जुलाई को राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन भरे जाएंगे. अब तक जिन दो उम्मीदवारों की पुष्टि हुई है, उनमें एक हैं प्रधानमंत्री और दूसरे हैं विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा (Sajith Premadasa), जो कि रविवार को बोल चुके हैं कि वह श्रीलंका की अर्थव्यवस्था (Sri Lanka’s Economy.) के पुनर्निर्माण के लिए तैयार हैं.


इससे पहले श्रीलंका की संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने (Mahinda Yapa Abeywardena) ने सोमवार को स्पष्ट किया कि गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) अभी भी देश में हैं. राष्ट्रपति के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की कि राजपक्षे को सशस्त्र बलों (Gotabaya Rajapaksa) द्वारा संरक्षित किया गया है.


यह भी पढ़ें:


Sri Lanka Crisis: देश छोड़ने की फिराक में थे राष्ट्रपति राजपक्षे के छोटे भाई, एयरपोर्ट पर लोगों ने विरोध कर लौटने को किया मजबूर


Sri Lanka Crisis: लोगों की मुसीबत नहीं हो रहीं कम, लकड़ी जलाकर बना रहे खाना, देश में नहीं मिल रहा गैस सिलेंडर