राष्ट्रपति जो बाइडेन का पहला संबोधन, कहा- अमेरिका को एकजुट करना मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि देश को रिपेयर किए जाने की जरूरत है. अभी बहुत कुछ हासिल करना है. अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. कोरोना वायरस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महामारी से लाखों अमेरिकियों की जान गई.
![राष्ट्रपति जो बाइडेन का पहला संबोधन, कहा- अमेरिका को एकजुट करना मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य President Joe Biden first speech said my biggest goal is to unite America राष्ट्रपति जो बाइडेन का पहला संबोधन, कहा- अमेरिका को एकजुट करना मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/20224106/Joe-Biden-pti-photo.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वाशिंगटन: अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन ने देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इसी जगह पर कुछ दिनों पहले बहुत बड़ी हिंसा हुई थी. हमें पता चला कि लोकतंत्र बहुत मूल्यवान है. मैं पहले बने राष्ट्रपतियों का धन्यवाद करता हूं. ये लोकतंत्र का बड़ा दिन है. ये इतिहास औऱ उम्मीदों का दिन है. ये जश्न का समय है. ये अमेरिका का दिन है. हमें बहुत आगे जाना है. अमेरिका को एक करना मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य है. हमें अपने संविधान की रक्षा करनी होगी. इतिहास ने हमें एक साथ रहना सिखाया है.
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि देश को रिपेयर किए जाने की जरूरत है. अभी बहुत कुछ हासिल करना है. अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. कोरोना वायरस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महामारी से लाखों अमेरिकियों की जान गई. वायरस की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के लिए अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कुछ देर का मौन भी रखा. उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर कोरोना वायरस से लड़ेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम मेहनत से तरक्की के लिए काम करेंगे. हमें आतंकवाद को हराना है. धरेलू आतंकवाद को हराकर दिखाएंगे. हम अमेरिकियों के भविष्य को सुरक्षित करेंगे. हम अमेरिका में नस्लीय भेदवा से लड़ेंगे. बिना एकता शांति संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि अमेरिका अभी संकट के दौर से गुजर रहा है. अमेरिका की सेना सशक्त है और वह हर चुनौती से लड़ने के लिए तैयार है.
उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज देश को पहली महिला उपराष्ट्रपति मिलीं. उन्होंने कमला हैरिस की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि अमेरिका को इससे बेहतर होना पड़ेगा. कैपिटल हिल जैसी हिंसा फिर कभी नहीं होगी. मैं सभी अमेरिकियों का राष्ट्रपति हूं. जिन्होंने समर्थन नहीं दिया मैं उनके साथ भी हूं. उन्होंने कहा कि सत्ता और लाभ के लिए बहुत सारे झूठ बोले गए. उन्होंने कहा कि जिनकी नौकरियां गईं मैं उन परिवारों के लिए चिंतित हूं. सबकी तरक्की और सबकी रक्षा के लिए हूं. ये हमारे इम्तिहान का वक्त है और हम इसमें सफल होंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)