अब Twitter पर 'POTUS' के पते पर मिलेंगे जो बिडेन, जानिए कितने अकाउंट्स को करते हैं फॉलो
अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद जो बाइडेन को POTUS के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का नियंत्रण मिल गया है.अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के फॉलोइंग लिस्ट में एक मात्र सेलिब्रेटी क्रिसी टीगेन शामिल हैं.
![अब Twitter पर 'POTUS' के पते पर मिलेंगे जो बिडेन, जानिए कितने अकाउंट्स को करते हैं फॉलो President Joe Biden gets control of POTUS's official Twitter handle अब Twitter पर 'POTUS' के पते पर मिलेंगे जो बिडेन, जानिए कितने अकाउंट्स को करते हैं फॉलो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/22055033/pjimage-69.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वॉशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद जो बाइडेन को POTUS के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का नियंत्रण मिल गया है. खबर लिखे जाने तक अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्विटर अकाउंट से राष्ट्रपति बिडेन ने सिर्फ 13 लोगों का फॉलो किया है. इस लिस्ट में उनकी पत्नी जिल बिडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, उनके कुछ सहयोगी, व्हाइट हाउस के आधिकारिक खाते और मॉडल क्रिसी टीगेन शामिल हैं.
मॉडल क्रिसी टीगेन को जो बाइडेन ने किया फॉलो
अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के फॉलोइंग लिस्ट में मॉडल क्रिसी टीगेन के शामिल होने की कहानी बड़ी रोचक है. बता दें कि मॉडल, टेलीविज़न स्टार और लेखक क्रिसी टीगेन ट्विटर पर काफी मुखर रही हैं. उन्होंने बीते काफी समय से पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप को लेकर कई टिप्पणियां भी की जिसके कारण बीते सालों में अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल की ओर से क्रिसी टीगेन को ब्लॉक कर दिया गया था.
क्रिसी टीगेन ने की थी अपीलhello @joebiden I have been blocked by the president for four years can I get a follow plz
— chrissy teigen (@chrissyteigen) January 20, 2021
फिलहाल मॉडल क्रिसी टीगेन ने राष्ट्रपति जो बाइडेन से अपील की थी कि वह उन्हें ट्विटर पर फॉलो करें. टीगेन के ट्वीट करते हुए लिखा 'हैल्लो जो बाइडेन, बीते चार सालों से डोनॉल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल मुझे ब्लॉक कर दिया गया था, क्या आप मुझे फॉलो कर सकते हैं.'
13 लोगों को फॉलो कर रहे राष्ट्रपति जो बाइडेन इसके बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनकी इस इच्छा को पूरा करते हुए क्रिसी टीगेन को ट्विटर पर फॉलो किया है. इसके साथ ही राष्ट्रपति Biden के आधिकारिक अकाउंट से फॉलो की जाने वाली वह एकमात्र सेलिब्रिटी बन गई हैं. बता दें कि अभी तक POTUS ट्विटर अकाउंट के 5.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं इस अकाउंट से मात्र 13 लोगों को फॉली किया जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने आधिकारिक अकाउंट से मात्र 46 लोगों को फॉलो करते हैं. इसमें सिंगर लेडी गागा भी शामिल हैं, जिन्होंने राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में प्रफॉर्म किया था.OH MY GOD !!!!!!!!!! https://t.co/BmBfkPZgEj
— chrissy teigen (@chrissyteigen) January 21, 2021
इसे भी पढ़ेंः घड़ी की सुइयां जैसे ही 11 बजे, 59 मिनट, 59 सेकंड पर पहुंची, अमेरिका में परमाणु हथियारों की चाबी बाइडेन को मिली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)