Joe Biden Reaction On Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) में एक बार फिर उतरने का एलान कर दिया है. ट्रंप के इस एलान को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ट्रंप ने अमेरिका को निराश किया है. दरअसल, ट्रंप ने बुधवार (16 नवंबर) को घोषणा की कि वह 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) के दावेदार होंगे. ट्रंप ने इस संबंध में संघीय चुनाव आयोग के समक्ष आधिकारिक दस्तावेज भी जमा कर दिए हैं. 


ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका को एक बार फिर से महान बनाने की दिशा में 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी का एलान करने जा रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि वह चुनाव लड़ने जा रहे हैं क्योंकि उनका विश्वास है कि दुनिया ने अभी तक इस महान देश की महानता देखी नहीं है. उन्होंने दावा किया कि वह एक बार फिर से अमेरिका को नंबर एक पर लेकर आएंगे. 


मध्यावधि चुनाव में मिली करारी हार


दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने बीते 8 नवंबर को ट्वीट कर इस बात की घोषणा कर दी थी कि वह 15 नवंबर को कोई बड़ी घोषणा करने वाले हैं. उसी समय उनके इशारे से साफ हो गया था कि वह 2024 में राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर से ताल ठोंक सकते हैं. हालांकि, हाल ही में हुए मध्यावधि चुनाव (Midterm Elections) से पहले ही ट्रंप ने इस बारे में घोषणा करने की बात कही थी. मध्यावधि चुनाव में उनके समर्थित उम्मीदवारों को करारी हार का सामना करना पड़ा है, बावजूद इसके उन्होंने 2024 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. 


राष्ट्रपति बाइडेन पर साधा निशाना


ट्रंप ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर हमला बोला. ट्रंप ने अमेरिका में गैस की बढ़ती कीमतों से लेकर अवैध प्रवासियों और ड्रग्स तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी को लेकर बाइडेन प्रशासन की आलोचना की. ट्रंप ने बाइडेन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे नेतृत्व में अमेरिका एक महान और शक्तिशाली देश था लेकिन अब हमारा देश पतन की ओर जा रहा है. हम देश के रूप में असफल रहे हैं. 


इसे भी पढ़ेंः-


G20 Summit: बाली की मुलाकात ने खोले पीएम मोदी- शी जिनपिंग संवाद के बंद दरवाजे