वेनेजुएला राष्ट्रपति की अजीबोगरीब सलाह, महिलाओं से 6 बच्चे पैदा करने की अपील की
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का एक बयान इन दिनों चर्चा में है. महिला अधिकारों के लिए काम करनेवाली संस्थाओं ने इसकी निंदा की है.राष्ट्रपति ने अपने देश की महिलाओं से छह बच्चे पैदा करने की अपील की थी.
अमेरिका: एक तरफ दुनिया के कई देश जनसंख्या विस्फोट का सामना कर रहे हैं. विश्व स्तर पर बढ़ती जनसंख्या रोकने के लिए कार्यक्रम चला रहे हैं. इस बीच दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला के राष्ट्रपति का एक अजीबोगरीब बयान सामने आया है. निकोलस मादुरो ने अपने देश की महिलाओं से कम से कम छह बच्चे पैदा करने की अपील की है.
'देश की खातिर छह बच्चे पैदा करो'
उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, "भगवान आपको अपने देश के लिए छह लड़के और लड़कियां पैदा करने का हौसला दे." उन्होंने देश की आबादी बढ़ाने का आह्वान करते हुए महिलाओं से छह बच्चे पैदा करने को कहा.
#3Mar Nicolás Maduro invitó a las venezolanas "a parir. Todas las mujeres a tener 6 hijos para que crezca la patria". #TVV #TVVNoticias Vídeo: Cortesía. pic.twitter.com/v9s0x8GzI5
— TVV Noticias (@TVVnoticias) March 4, 2020
महिला अधिकारों के लिए काम करनेवाली संस्था ने राष्ट्रपति की टिप्पणी पर विरोध जताया है. उनके बयान को अस्वीकार बताते हुए सरकार की नीतियों को कठघरे में खड़ा किया है. उनका आरोप है कि सरकार अपने नागरिकों के लिए चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधा पहुंचाने में नाकाम साबित हो रही है.
वेनेजुएला राष्ट्रपति के बयान का विरोध
वेनेजुएला इन दिनों आर्थिक संकट से गुजर रहा है. हाल के वर्षों में लाखों लोग विस्थापित हो गए हैं. जिसके चलते राष्ट्रपति ने देश को मजबूत बनाने की खातिर महिलाओं का आह्वान किया. संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनिसेफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2013 से 2018 के बीच वेनेजुएला के 13 फीसद बच्चे खुराक की कमी से जूझते पाए गए थे.
वर्ल्ड फूड प्रोग्राम ने अपने एक सर्वेक्षण में बताया था कि देश के तीन में से एक नागरिक अपने घरवालों के लिए बुनियादी खुराक जुटाने में सक्षम नहीं है. वेनेजुएला की सरकार ने 2017 से अपने देश की शिशु मृत्यु दर का आंकड़ा जारी नहीं किया है. यूनिसेफ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि बाल कुपोषण की दर 13 फीसद है.
Yes Bank के शेयर 74 फीसदी तक गिरे, सभी बड़े बैंकों के शेयर में भी भारी गिरावट
₹50000 से ज्यादा नहीं निकाल सकेंगे Yes Bank के खाताधारक, आरबीआई ने लगाई रोक