Ukraine Russia War: रूस यूक्रेन युद्ध को 1 महीने से भी ज्यादा होने जा रहा है. रूसी सैनिकों ने इस जंग में यूक्रेन के कई बड़े शहरों को तबाह कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ जंग के बीच रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन (Putin) ने अपने तेवर और सख्‍त कर लिए हैं. 


उन्होंने हाल ही में रूसी अरबपति और अनाधिकारिक शांति वार्ताकार रोमन अब्रामोविच के साथ हुए एक मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान रोमन ने पुतिन को यूक्रेनी राष्‍ट्रपति की ओर से हाथ से लिखे गए शांति प्रस्‍ताव वाले खत को दिया था. जिसके जवाब में पुतिन ने कहा कि मैं जेलेंस्की को बर्बाद कर दूंगा. 


द टाइम्‍स की रिपोर्ट की माने तो जेलेंस्की ने हाथ से लिखकर भेजे गए पत्र में युद्ध को रोकने के लिए अपनी शर्तों के बारे में पूरा डीटेल दिया था. बता दें कि दोनों देशों में चल रहे युद्ध के बीच अब यूक्रेन के राष्ट्रपति का रुख नरम हो रहा है. उन्होंने रूस से बातचीत की पेशकश की थी और कहा था कि हम बातचीत कर इस युद्ध को खत्म करने की कोशिश कर सकते हैं. 


रूसी अरबपति रोमन अब्रामोविच कर रहे हैं माध्यस्थता के लिए बातचीत


वहीं ब्रिटेन के चेल्सी फुटबाल क्‍लब के मालिक और रूसी अरबपति रोमन अब्रामोविच ने यूक्रेन के अनुरोध को स्‍वीकार करते हुए रूस के साथ बातचीत में मध्‍यस्‍थता को अपनी स्‍वीकृति दे दी थी. रोमन दोनों देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों का एक-दूसरे को संदेश पहुंचाने के लिए इस्‍तांबुल, मास्‍को और कीव के बीच चक्‍कर लगा रहे हैं. 


हालांकि उनके प्रयासों का ज्यादा असर दिखता नजर नहीं आ रहा है. इस बीच एक बड़ा खुलासा येभी हुआ कि चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक को कथित तौर पर कुछ हफ्ते पहले कीव में एक बैठक के बाद जहर दिया गया था, क्योंकि वह यूक्रेन और रूस युद्ध को खत्म कराने के लिए दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष से मिल एक दूसरे का संदेश पहुंचा रहे हैं.  अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, मध्यस्थता को लेकर कीव में हुए बैठक के बाद अब्रामोविच और यूक्रेनी टीम के दो वरिष्ठ सदस्यों ने लक्षण गिनाए, जिनमें आंखें लाल होना, दर्द के साथ आसू बहना और चेहरे व हाथों की त्वचा पर छाला पड़ना शामिल था. 


ये भी पढ़ें:


Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1259 केस दर्ज, 35 लोगों की मौत


Matua Dharma Maha Mela 2022: आज ‘मतुआ धर्म महा मेला 2022’ को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, PMO ने दी जानकारी