Russia-Ukraine: 200 से अधिक मिसाइलें दागने के बाद रूस ने अब किया ड्रोन से हमला, यूक्रेन ने दिया मुंहतोड़ जवाब
Russia-Ukraine War: रूसी के तरफ से किए जा रहे लगातार हवाई हमलों की वजह से देश के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को प्रभावित किया है. इस यूक्रेन को कई मुश्बितों का सामना करना पड़ रहा है.
Russia-Ukraine: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे लड़ाई के बीच से एक और खबर मिली है. जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति पुतिन की सेना ने यूक्रेन के कीव पर आज शुक्रवार (30 दिसंबर) को ड्रोन से हमला किया है, जबकि कल गुरुवार (29 दिसंबर) को 120 मिसाइल से हमला किया था.
इस साल फरवरी 2022 में ही रूस और यूक्रेन के बीच में लड़ाई की शुरुआत हुई थी, तब से रूस ने लगातार मिसाइलों की बौछार से यूक्रेन को ढेर करने की कोशिश कर रहा है. आज रूसी सेना ने कीव पर ड्रोन के साथ एक और हवाई हमला किया. विदेशी मीडिया के अनुसार हवाई हमले को लेकर स्थानीय समय अनुसार दोपहर दो बजे सायरन बजाया गया. सायरन बजने के बाद आस-पास के लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा गया, क्योंकि उस वक्त ड्रोन से हवाई हमले किए जा रहे थे.
यूक्रेन ने दस ड्रोन खत्म किए
कीव के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने ड्रोन हमले कि जानकारी दी. रिपोर्टस के अनुसार 20 किमी के दूरी से कई ड्रोन के हमले कि आवाज आयी. यूक्रेनियन सेना ने इस बात की जानकारी दी कि रूस के तरफ से किए गए हमले में हमने रूस के करीब दस ड्रोन को मार गिराया. हमले में खत्म किए गए 10 ड्रोन में से 9 ड्रोन शेडेड और एक मार्लिन थे.
बुनियादी ढांचे को प्रभावित किया
रूस के तरफ से किए जा रहे लगातार हवाई हमलों की वजह से देश के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को प्रभावित किया है. इस यूक्रेन को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. देश के लाखों लोगों को ठंड के मौसम में बिना गर्मी के रहना पड़ रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने गुरुवार (29 दिसंबर) की रात एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि यूक्रेन की एयर फोर्स ने 54 रूसी मिसाइलों और 11 ड्रोन को खदेड़ दिया. ज़ेलेंस्की ने ये स्वीकार किया कि अधिकांश क्षेत्रों में बिजली की कमी हो रही है. जिन क्षेत्रों में बिजली का विशेष नुकसान मुख्य रूप से कीव है और साथ ही दक्षिण और आसपास के क्षेत्रों में स्थित ओडेसा और खेरसॉन शहर शामिल है.
ये भी पढ़ें:Ukraine Russia War: एक के बाद एक लगातार धमाकों से दहला यूक्रेन, रूस ने दागीं 100 से ज्यादा मिसाइलें