दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने मंगलवार को कहा कि अमीर देश कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के वैक्सीन की जमाखोरी कर रहे हैं. राष्ट्रपति ने कहा, “दुनिया के अमीर देशों ने उत्पादकों से बड़ी मात्रा में वैक्सीन की खुराकें ले ली हैं और कुछ देशों ने तो अपनी जनसंख्या की जरूरत से चार गुना ज्यादा मात्रा में वैक्सीन लिए हैं.”


राष्ट्रपति ने कहा, “चार करोड़ की जनसंख्या वाले किसी देश को वैक्सीन की 12 करोड़ या 16 करोड़ खुराकों की जरूरत नहीं है.” रामफोसा ने विश्व आर्थिक मंच दावोस वार्ता में कहा, “हम यह कहना चाहते हैं कि आपने वैक्सीन की जो अतिरिक्त मात्रा जमा कर ली हैं उसे जारी कीजिए.” उन्होंने कहा कि यदि कुछ देश अपने लोगों का वैक्सीनेशन कर रहे हैं और कुछ नहीं कर पा रहे हैं, तो हम सभी सुरक्षित नहीं हैं.


दक्षिण अफ्रीका में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले 


रामफोसा ने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा ‘कोवैक्स’ प्रतिष्ठान की स्थापना करने की सराहना की. उन्होंने कहा कि इससे वैक्सीन का समान रूप से डिस्ट्रीब्यूशन हो सकेगा. वहीं, दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य विभाग ने भारत के सीरम इंस्टिट्यूट की वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. सीरम इंस्टिट्यूट कुछ दिनों में दक्षिण अफ्रीका को 15 लाख कोविशिल्ड की डोज सप्लाई करेगा, जिसे हेल्थ वर्कर्स को लगाया जाएगा. दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के 14 लाख से भी ज्यादा केस सामने आ चुके हैं जबकि 40 हजार लोगों की जान जा चुकी है. यहां हर दिन औसत 12 हजार नए केस दर्ज किए जा रहे हैं.


दक्षिण अफ़्रीकी वैज्ञानिकों ने किया अहम खुलासा


दक्षिण अफ्रीका की सरकार के वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि संक्रमण रोकनेवाली वैक्सीन को दक्षिण अफ्रीका में तेजी से फैली नई किस्म के खिलाफ दोबारा डिजाइन करने की जरूरत होगी, जबकि पूर्व में कोविड-19 से पीड़ितों को दोबारा संक्रमण के खिलाफ सुरक्षा नहीं मिल सकती. रिपोर्ट के मुताबिक, नई किस्म में होनेवाली म्यूटेशन 501Y.v2 या B1351 वेरिएंट कोविड-19 मरीजों के डोनेट किए गए ब्लड प्लाज्मा में मौजूद एंटीबॉडी को पर्याप्त रूप से प्रतिरोधी बनाते हैं. रिसर्च में सुझाया गया है कि जो लोग पहले ही कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं, उनके दूसरी बार संक्रमित होने की ज्यादा आशंका है और दुनिया भर में लगाई जा रही वैक्सीन कम असरदार हो सकती है.


ये भी पढ़ें 


Corona Vaccination: कोरोना वैक्सीन की 5 लाख खुराक मिलने पर श्रीलंका ने भारत का कहा शुक्रिया


ब्रिटेन में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, कुल मामले 36 लाख पार