ईरान में 2.5 करोड़ लोग हैं कोरोना वायरस से संक्रमित, राष्ट्रपति रूहानी ने कही ये बड़ी बातें
रूहानी ने रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि यह भी पूर्वानुमान है कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी जल्द दोगुनी हो जाएगी जैसा कि हमने पिछले 150 दिन में देखा है.
तेहरान: ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि उनके देश के 2.5 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. राष्ट्रपति रूहानी ने अनुमान व्यक्त किया कि कोरोना वायरस के प्रकोप की शुरुआत से अब तक करीब ढाई करोड़ ईरानी नागरिक संक्रमित हुए होंगे. रूहानी के हालिया बयान दर्शाते हैं कि देश के आधिकारिक आंकड़े सवालों के घेरे में हैं.
करीब तीन से साढ़े तीन करोड़ लोग कोरोना से ग्रस्त हो सकते हैं- रूहानी
रूहानी ने इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण का अनुमान व्यक्त करते हुए ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक नये अध्ययन का हवाला दिया. उन्होंने लोगों से महामारी को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले महीनों में करीब तीन से साढ़े तीन करोड़ लोग कोरोना से ग्रस्त हो सकते हैं.
रूहानी ने रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि यह भी पूर्वानुमान है कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी जल्द दोगुनी हो जाएगी जैसा कि हमने पिछले 150 दिन में देखा है.
क्या हैं अधिकारिक आंकड़े?
ईरान पश्चिम एशिया में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप से सबसे बुरी तरह प्रभावित है जहां अब तक कोरोना के 2,70,000 मामले सामने आये हैं और कम से कम 13,979 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इसमें पिछले 24 घंटे में सामने आये संक्रमण के 2,166 और मौत के 188 नये मामले शामिल हैं.
यह भी पढे़ं-
कोरोना के इलाज में कारगर दवा का पता लगाने के लिए नया अध्ययन, Hydroxychloroquine मददगार नहीं
दुनिया में पहली बार सिर्फ 100 घंटों में बढ़े 10 लाख कोरोना मरीज, 13 से बढ़कर 14 मिलियन हुई संख्या