वॉशिंगटन: कोरोना वायरस को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चीन में कई महीने पहले फैले कोरोना वायरस के बारे में जानकारी नहीं देने की वजह से पूरी दुनिया आज "बड़ी कीमत चुका रही है" . ट्रंप ने व्हाइट हाउस में महामारी पर कहा, " बेहतर होता अगर हमें महीनों पहले इसके बारे में पता चल जाता." उन्होंने कहा, "यह चीन के जिस क्षेत्र में फैला था वहीं तक सीमित रह सकता था. और उन्होंने जो किया उसके लिए दुनिया निश्चित रूप से बड़ी कीमत चुका रही है.’’


कोरोना वायरस के इलाज के लिये मलेरिया की दवा को मंजूरी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके देश ने कोरोना वायरस के इलाज के लिये मलेरिया रोधी दवा क्लोरोक्वीन को मंजूरी दे दी है. ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, 'हम उस दवा को तत्काल उपलब्ध कराने जा रहे हैं और इस मामले में एफडीए (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) ने बहुत अच्छा काम किया है.' उन्होंने कहा, 'मंजूरी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और मंजूरी दी जा चुकी है. इस प्रक्रिया में महीनों लगते हैं, लेकिन इस मामले में तुरंत मंजूरी दे दी गई. हम वो दवा उपलब्ध कराने जा रहे हैं.'


अमेरिका में मरीजों की संख्या 10,755 पहुंची
अमेरिका में नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 10,755 पहुंच गई है. जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए एक ट्रैकर के मुताबिक गुरूवार तक संक्रमण से 154 लोगों की मौत हो गई है. इस ट्रैकर के मुताबिक, संक्रमण के मामलों में चीन, इटली, ईरान, स्पेन और जर्मनी के बाद अमेरिका छठे स्‍थान पर है. इसके बाद फ्रांस और दक्षिण कोरिया है.