राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान को बताया सफल, कहा- 'स्प्रिंगबोर्ड' नहीं बनने देंगे
Russia-Ukraine War: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि ऑपरेशन सफलतापूर्वक और योजना के तहत चल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे पास यूक्रेन के खिलाफ विशेष सैन्य ऑपरेशन चलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.
Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूसी सेना का बुधवार को 21वें दिन भी हमला जारी है. इस बीच, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में उनका सैन्य अभियान सफल रहा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन को रूस को धमकी देने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला 'स्प्रिंगबोर्ड' नहीं बनने देंगे.
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि ऑपरेशन सफलतापूर्वक और योजना के तहत चल रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे पास यूक्रेन के खिलाफ विशेष सैन्य ऑपरेशन चलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. हम यूक्रेन को रूस के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई के लिए एक स्प्रिंगबोर्ड के रूप में काम करने की इजाजत नहीं देंगे."
पुतिन ने कहा कि यूक्रेन पर कब्जा करने का हमारा कोई इरादा नहीं है. उन्होंने ने कहा कि रूस के खिलाफ पश्चिम के प्रतिबंध नाकाम रहे हैं. वहीं, यूक्रेन पर हमले करने के बाद अमेरिका, ब्रिटेन सहित कई देशों ने रूस पर कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं. इस बीच, आज रूसी राष्ट्रपति ने कर्मचारियों के वेतन, पेंशन बढ़ाने के वादे किए.
गौरतलब है रूस और यूक्रेन की जंग को तीन हफ्ते हो गए, लेकिन दोनों देशों के बीच टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच, यूक्रेन की राजधानी कीव में 24 घंटे का लॉकडाउन लगा दिया गया है. किसी को भी सड़कों पर आने की इजाजत नहीं है. पूरी रात तेज धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है. बुधवार सुबह भी कहीं से छोटे हथियारों के गरजने की आवाज सुनी गई. 24 फरवरी से चल रही इस जंग में रूस के हमलों में यूक्रेन के 103 बच्चे मारे जा चुके हैं और 100 से ज्यादा घायल हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-