Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बुचा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्थानिय निवासियों से बात की. जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि रूस ने यूक्रेन में युद्ध अपराध और नरसंहार किया. बता दें यूक्रेन का आरोप है कि बुचा शहर में रूसी बलों ने नरसंहार किया है. 


हालांकि जब जेलेंस्की से पूछा गया कि क्या उन्हें अभी भी लगता है कि रूस के साथ शांति पर चर्चा करना संभव है, तो उन्होंने जवाब दिया,  "हां, क्योंकि यूक्रेन को शांति मिलनी चाहिए. हम 21वीं सदी के यूरोप में हैं. हम अपने राजनयिक और सैन्य प्रयासों को जारी रखेंगे.”


बुचा  में शवों की तस्वीरें वायरल
बता दें यूक्रेन ने शनिवार को कहा कि उसके बलों ने पूरे कीव क्षेत्र पर फिर से नियंत्रण हासिल कर लिया है. बुचा  में सड़कों पर जगह-जगह लोगों के शव की तस्वीरें तेजी से वायरल हुई हैं, जिनमें से कुछ के हाथ बंधे हैं तो किसी के शरीर पर नजदीक से गोलियां लगने और उत्पीड़न के निशान हैं. यूक्रेन के विदेश मंत्री ने रविवार को रूसी बलों पर बुचा  शहर में "नरसंहार" करने का आरोप लगाया.


बुचा  में शवों की तस्वीरें सामने आने के बाद यूरोपीय नेताओं ने ज्यादती की निंदा की और मॉस्को के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाए जाने की अपील की. यूक्रेन की महाभियोजक इरिना वेनेदिकतोवा ने कहा कि रूस के कब्जे से हाल में वापस लिए गए कीव क्षेत्र कस्बों से आम लोगों के 410 शव हटाए गए हैं. ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) के पत्रकारों के मुताबिक राजधानी के पश्चिमोत्तर बुचा  के पास विभिन्न स्थानों पर कम से कम 21 लोगों के शव देखे.


रूस ने आरोपों को खारिज किया
वहीं दूसरी तरफ रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि बुचा  में शवों को दिखाने वाले फुटेज और तस्वीरें कीव द्वारा "एक और उकसावा" है. 


यह भी पढ़ें: 


Video: पाकिस्तान के पंजाब विधानसभा में महिला विधायकों के झगड़े का वीडियो वायरल, एक दूसरे को दिया धक्का, खींचे बाल


Russia-Ukraine War: रूस पर चला प्रतिबंधों का चाबुक, यूक्रेन से जंग के बीच मॉस्को समेत कई शहरों में जरूरी दवाओं की किल्लत