(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रूस-यूक्रेन जंग को लेकर शी जिनपिंग का बड़ा बयान, चीन-अमेरिका को शांति के लिए मिलकर करना होगा काम
इस बातचीत में चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा कि, चीन और अमेरिका को एक साथ मिलकर शांति के लिए अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों को पूरा करना चाहिए.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग ने शुक्रवार 18 मार्च को टेलीफोन पर बातचीत की. दरअसल, व्हाइट हाउस यूक्रेन पर रूसी हमले के लिए रूस को सैन्य और आर्थिक सहायता मुहैया करने से चीन को रोकने की कोशिश कर रहा है. इस बातचीत को लेकर तब से काम हो रहा था, जब बाइडेन और शी ने पिछले साल नवंबर में एक डिजिटल शिखर बैठक की थी. इस बातचीत में चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने कहा कि, चीन और अमेरिका को एक साथ मिलकर शांति के लिए अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों को पूरा करना चाहिए.
अमेरिका ने कहा - जिनपिंग तय करें कि कहां खड़े हैं
‘ईस्टर्न डेलाइट टाइम’ के अनुसार, दोनों नेताओं ने सुबह नौ बजकर तीन मिनट पर अपनी बातचीत शुरू की. व्हाइट हाउस प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि बाइडेन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चीन के समर्थन और यूक्रेन में रूस के बर्बर हमले की भर्त्सना नहीं करने के बारे में शी से सवाल करेंगे. साकी ने कहा, ‘‘यह आकलन करने का एक अवसर है कि राष्ट्रपति शी कहां खड़े हैं. ’’
चीन ने शुक्रवार को एक बार फिर वार्ता करने और मानवीय सहायता के लिए अनुदान को लेकर अपनी अपील दोहराई. साथ ही, उसने अमेरिका पर रूस को उकसाने का और यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति कर संघर्ष को बढ़ाने का आरोप लगाया. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने डेली ब्रीफिंग में कहा, ‘‘चीन ने हर समय जनहानि टालने की हर कोशिश करने की अपील की है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह जवाब देना आसान है कि यूक्रेन में आम लोगों को किस चीज की ज्यादा जरूरत है - भोजन की या मशीन गन की?’’
ताइवान का चीन पर आरोप
उल्लेखनीय है कि यूक्रेन में पुतिन द्वारा रूसी सैनिकों को तैनात करने के बाद शी ने रूस के आक्रमण से दूरी बनाने की कोशिश की लेकिन मास्को की आलोचना करने से वह बचते नजर आए. शुक्रवार को बाइडेन-शी की टेलीफोन बातचीत, बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद शी के साथ उनकी चौथी बातचीत है. इस बीच, ताईवान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ताईवान पर बलपूर्वक अपना दावा करने की चीन की धमकी को याद दिलाते हुए चीनी विमान वाहक पोत शांदोंग शुक्रवार को ताईवान जलडमरूमध्य से होकर गुजरा. यह घटनाक्रम बाइडेन-शी की वार्ता से कुछ ही घंटे पहले हुआ.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रीय सेना खुफिया निगरानी एवं टोही प्रणालियां सागर में चीनी जहाजों की और ताईवान जलडमरूमध्य के आसपास के वायुक्षेत्र में विमानों की गतिविधियों पर पूरी नजर रखे हुए हैं. वहीं, झाओ ने कहा कि उन्हें जलडमरूमध्य से होकर जहाज के गुजरने के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि जहाज अपने नियमित प्रशिक्षण अभियान पर होगा इसे चीनी और अमेरिकी नेताओं के बीच होने वाली वार्ता से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.’’
ये भी पढ़ें -
Ukraine Russia War: UNSC में रूस ने जैविक हथियार पर घेरा तो अमेरिका ने पलटवार करके दिया ये जवाब
अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले इमरान खान की टेंशन बढ़ी, पार्टी के भीतर ही बगावत का कर रहे सामना