Russia Ukraine War: मारियुपोल के स्टील प्लांट से निकाले गए 100 से ज्यादा लोग, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दी जानकारी
Evacuation Of People: मारियुपोल शहर के अजोवस्टाल स्टील प्लांट में कई हफ्तों तक यूक्रेनी नागिरक और सैनिक छिप रहे हैं. हालांक अबी तक प्लांट में छिप सैनिकों को बाहर निकालने की बात सामने नहीं आई है.
Evacuation Of People From Mariupol: रूसी सेना की घेरेबंदी के बीच मारियुपोल (Mariupol) शहर के अजोवस्टाल स्टील प्लांट के भीतर कई हफ्तों तक छिपे रहे यूक्रेनी नागरिकों का पहला जत्था सोमवार को ज़ापोरिज़्ज़िया शहर पहुंचने की उम्मीद है. स्टील प्लांट (Steel Plant) में फंसे लोगों के साथ ही शहर के दूसरे हिस्सों में शरण लिए हुए लोगों को भी निकाला गया है. रॉयटर्स के मुताबिक मेयर के सहयोगी पेट्रो एंड्रीशचेंको ने यूक्रेनी टेलीविजन को बताया कि एक अन्य काफिला भी मारियुपोल से नागरिकों को ले जा रहा है, लेकिन अज़ोवस्टल से नहीं, यह काफिला सोमवार सुबह ज़ापोरिज़्ज़िया के लिए शहर से रवाना हुआ. उन्होंने कहा कि लोगों को ले जा रही बसों के क्षेत्र से निकलते ही रूस ने रविवार को औद्योगिक परिसर में गोलाबारी फिर से शुरू कर दी.
स्टील में प्लांट में छिपे हैं यूक्रेनी सैनिक
हालांकि स्टील प्लांट में छिपे हुए यूक्रेनी बलों को बाहर निकालने की योजना का कोई संकेत सामने नहीं आया. माना जाता है कि इनमें आज़ोव रेजिमेंट के सदस्य, नेशनल गार्ड, मरीन, बॉर्डर गार्ड और अन्य यूनिट शामिल हैं.
राष्ट्रपति ने बताया करीब 100 लोग निकले
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि स्टील प्लांट से निकाले गए 100 से अधिक नागरिकों के सोमवार को यूक्रेन के नियंत्रण वाले जापोरिज्जिया शहर पहुंचने की उम्मीद है. उन्हंने कहा, "पहली बार, इस क्षेत्र में हमारे पास दो दिनों का युद्धविराम था, और हम 100 से अधिक नागरिकों, महिलाओं, बच्चों को निकालने में कामयाब रहे,"
रविवार को शुरू हुआ निकासी अभियान
बता दें संयुक्त राष्ट्र और रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति ने रविवार को यूक्रेन और रूस के साथ मिलकर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को स्टील के काम से बाहर निकालने के लिए एक अभियान शुरू किया था.
इससे पहले यूएन महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने पिछले सप्ताह मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात की थी, जिसके बाद रूस ने मारियुपोल में भारी बमबारी के बीच फंसे लोगों की सुरक्षित निकासी पर सैद्धान्तिक रूप से सहमति व्यक्त की थी. गुरूवार को कीव में यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लोदिमीर ज़ेलेन्स्की से मिलने के बाद, यूएन प्रमुख ने मारियुपोल को एक संकट के भीतर संकट क़रार दिया था.
यह भी पढ़ें: