मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने पुष्टि की कि दोहरी नागरिकता वाले ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यात्रा बैन से छूट दी जाएगी. ट्रंप के शासकीय आदेश के तहत मुस्लिम बहुल सात देशों ईरान, इराक, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन से इमिग्रेशन पर 90 दिन का बैन लगाया गया है.
टर्नबुल ने कहा कि ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और वॉशिंगटन डीसी में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत जोए हॉकी ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि ऑस्ट्रेलिया को इससे छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा, ‘‘व्हाइट हाउस ने इस बात की पुष्टि की कि ऑस्ट्रेलियाई पासपोर्ट धारक अमेरिका में और अमेरिका से सामान्य तरीके से यात्रा कर पाएंगे.’’ टर्नबुल ने कहा, ‘‘उन पर हालिया शासकीय आदेश से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, भले ही उनके पास किसी अन्य देश की दोहरी नागरिकता हो या उस देश की दोहरी नागरिकता है जहां उनका जन्म हुआ है.’’
एक अनुमान के मुताबिक 1,10,000 से अधिक ऑस्ट्रेलियाई निवासी इन सात में से किसी देश में जन्मे हैं. ट्रंप के वीजा बैन पर प्रतिक्रिया नहीं देने पर आलोचनाओं को खारिज करते हुए टर्नबुल ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में मेरे लिए महत्वपूर्ण यह है कि मैं ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों के लिए काम करूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुझे किसी अमेरिकी राष्ट्रपति को ईमानदार सलाह देनी होगी तो मैं एक अच्छे मित्र के तौर पर सलाह दूंगा, जैसा कि समझदार प्रधानमंत्री यह सुनिश्चित करने के लिए करते हैं कि वे ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया के हितों को सुरक्षित रख सकें.’’
अमेरिकी इमिग्रेशन बैन से ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को छूट होगी: टर्नबुल
एबीपी न्यूज़/एजेंसी
Updated at:
31 Jan 2017 01:53 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -