नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कुवैत के प्रधानमंत्री के रूप में शेख सबाह अल-खालिद अल-हमद अल-सबाह की पुनर्नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी और विश्वास जताया कि दोनों देशों के शानदार रिश्ते आगे और भी समृद्ध होंगे. उन्होंने कहा कि पांच दिसंबर को नेशनल असेंबली चुनाव के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद शेख सबाह अल-खालिद अल-हमद अल-सबाह की कुवैत के प्रधानमंत्री के रूप में पुनर्नियुक्ति पर बधाई.


पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "पांच दिसंबर को नेशनल असेंबली चुनाव के सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद शेख सबाह अल-खालिद अल-हमद अल-सबाह की कुवैत के प्रधानमंत्री के रूप में पुनर्नियुक्ति पर बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं."


प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, "मुझे विश्वास है कि कुवैत के अमीर शेख नवाफ अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह के दूरदर्शी नेतृत्व में दोनों देशों के शानदार रिश्ते आगे और भी समृद्ध होंगे."





गौरतलब है कि लंबे समय तक कुवैत के अमीर (शासक) रहे शेख सबा अल अहमद अल सबा के निधन के बाद पहले राष्ट्रीय चुनाव के लिये शनिवार को मतदान संपन्न हुआ.


ये भी पढ़ें: 

ABP न्यूज से बोले रविशंकर प्रसाद- हम ना मंडी खत्म कर रहे ना किसी राज्य के कानून में हस्तक्षेप  


अमित शाह के साथ बैठक के बाद बोले किसान नेता, सरकार कानून वापस लेने को नहीं तैयार