बहरीन के लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे प्रिंस खलीफा का निधन, पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
अमेरिका के मेयो क्लिनिक में खलीफा का इलाज चल रहा था. वे 84 वर्ष के थे.
दुबई: बहरीन के प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा का बुधवार को निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. खलीफा विश्व में सबसे ज्यादा समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्रियों में से एक थे, जिन्होंने अपने राष्ट्र की सरकार का कई दशकों तक नेतृत्व किया. साल 2011 की अरब क्रांति के दौरान भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते उन्हें हटाने की मांग भी उठी थी. पीएम मोदी ने प्रिंस के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया.
बहरीन की सरकारी समाचार एजेंसी ने उनके निधन की घोषणा की और कहा कि अमेरिका के मेयो क्लिनिक में खलीफा का इलाज चल रहा था. प्रिंस खलीफा की ताकत और संपत्ति की झलक इस छोटे से देश में चहुंओर दिखाई पड़ती है. देश के शासक के साथ उनका चित्र कई दशकों तक सरकारी दीवारों की शोभा बढ़ाता रहा. प्रिंस खलीफा के निधन की खबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर संवेदना जताई. साथ ही कहा कि दु:ख के इस क्षण में हमारे विचार और प्रार्थना बहरीन के राजा, शाही परिवार और बहरीन के लोगों के साथ हैं.
My heartfelt condolences on the sad demise of His Royal Highness Prince Khalifa bin Salman Al Khalifa, Prime Minister of the Kingdom of Bahrain. In this moment of grief, our thoughts and prayers are with HM the King of Bahrain, the royal family and the people of Bahrain.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2020
खलीफा का अपना एक निजी द्वीप था जहां वह विदेशी आगंतुकों से मुलाकात करते थे. प्रिंस खाड़ी देशों में नेतृत्व करने की पुरानी परंपरा का प्रतिनिधित्व करते थे, जिसमें सुन्नी अल खलीफा परिवार के प्रति समर्थन जताने वालों को पुरस्कृत किया जाता था. हालांकि उनके तौर तरीकों को 2011 के विरोध प्रदर्शन के दौरान चुनौती मिली थी.