Pakistan News: निकाय चुनावों में मिली हार से बौखलाए इमरान खान ने अब लिया यह फैसला, पढ़ें पूरी खबर
PAK PM Imran Khan: पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने बताया कि हाल ही में हुए निकाय चुनाव में पार्टी द्वारा उम्मीदवारों के चयन पर प्रधानमंत्री ने गहरा असंतोष जताते हुए यह निर्णय लिया है
Pakistan News: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी की सभी राजनीतिक इकाईयों को भंग कर दिया है. गौरतलब है कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हाल में हुए स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण में पार्टी को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा था. इसी से बौखला कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने यह निर्णय लिया है.
‘द डॉन’ अखबार की खबर के अनुसार, मीडिया से बातचीत करते हुए पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने इस खबर की पुष्टी की है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई पीटीआई की बैठक में इमरान खान ने यह फैसला लिया है. इसके पीछे के कारणों के बारे में जानकारी देते हुए फवाद ने बताया कि हाल ही में हुए निकाय चुनाव में पार्टी द्वारा उम्मीदवारों के चयन पर प्रधानमंत्री ने गहरा असंतोष जताया है.
ये भी पढ़ें: जब पाकिस्तानी पीएम Imran Khan ने दी भारत की तरक्की की मिसाल
उन्होंने कहा कि बकौल इमरान खान वह वंशवाद की राजनीति के विरोधी हैं और इन चुनावों में उम्मीदवारों के टिकट वितरण को लेकर वह खुश नहीं थे. उन्होंने आगे कहा कि इमरान खान का मानना है कि राजनीति में उम्मीदवारों के चयन के समय उनकी योग्यता देखी जानी चाहिए लेकिन हाल ही में उनकी पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारियों ने टिकट वितरण में योग्यता से ज्यादा व्यक्तिगत संबंधों को महत्व दिया गया है.
जिसके कारण उन्होंने संगठन के मुख्य आयोजकों और सभी पदाधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया गया है. इसके आगे की जानकारी देते हुए मंत्री फवाद चौधरी ने बताया कि इस मामले में पीटीआई की एक वरिष्ठ समिति आने वाले दिनों में सावधानीपूर्वक पार्टी के नए पदाधिकारियों की नियुक्ति करेगी.