लंदन: कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के सात दिन बाद ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स सोमवार को खुद के एकांतवास से बाहर आ गये. राजपरिवार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. ब्रिटिश राजगद्दी के उत्तराधिकारी (71) पिछले सप्ताह राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) में कोरोना वायरस परीक्षण कराने के बाद स्कॉटलैंड में शाही बालमोरल संपदा में पृथक रूप से रहने लगे थे.


डॉक्टरों की सलाह के बाद एकांतवास से बाहर आए प्रिंस चार्ल्स


राजपरिवार के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ क्लीयरेंस हाउस (राजपरिवार निवास) ने आज (सोमवार को) पुष्टि की कि डॉक्टरों के परामर्श के बाद प्रिंस ऑफ वेल्स अब स्वयं के एकांतवास से बाहर आ गये हैं. ’’ प्रिंस चार्ल्स की पत्नी कैमिला (72) उसी समय जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाई गई थीं लेकिन तब से वह भी बालमोरल में अलग रह रही थीं.


पिछले सप्ताह शाही दंपत्ति ने कराई थी कोरोना की जांच


इस शाही दंपत्ति ने पिछले सोमवार को मेडिकल जांच करायी थी. उससे पहले दोनों जेट विमान से स्कॉटलैंड पहुंचे थे और तब से ही वे वहां थे. तब क्लीयरेंस हाउस ने कहा था, ‘‘ यह पता लगाना संभव नहीं है कि प्रिंस को कैसे यह संक्रमण हुआ क्योंकि पिछले सप्ताहों में वह सार्वजनिक भूमिका को लेकर कई कार्यक्रमों में शामिल रहे थे.’’


ब्रिटेने के प्रधानमंत्री भी हैं कोरोना से संक्रमित


बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और फिलहाल वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं. ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने देश में कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लोगों की आवाजाही पर तीन हफ्ते के लिए सख्त प्रतिबंध रोक लगी हुई है.


ब्रिटेन में कोरोना वायरस के अब तक कुल 19822 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अब तक 1231 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक इलाज के बाद 151 लोग रिकवर हो चुके हैं.