लंदन: ब्रिटिश शाही परिवार के सदस्य प्रिंस हैसी और उनकी पत्नी मेगन ने रॉयल लाइफ को छोड़ने के साथ ही सभी प्रकार की शाही उपाधियों को छोड़ दिया है. जिसके बाद अब वो किसी भी प्रकार की रॉयल ड्यूटी के लिए निर्धारित फंड का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. साथ ही बर्मिंघम पैलेस ने यह भी ऐलान किया है कि प्रिंस हैरी और मेगन अधिक दिनों तक अपनी रॉयल टाइटल का इस्तेमाल नहीं करेंगे. ये शाही जोड़ा अधिक दिनों तक रॉयल परिवार का हिस्सा नहीं रहेगा.


वहीं सोमवार को ब्रिटिश रानी ने शाही जोड़े की भविष्य की योजनाओं को लेकर कहा कि रॉयल लाइफ को छोड़ने के बाद वो अपना जीवन कनाडा और ब्रिटेन में विताएंगे. उन्होंने आगे कहा कि कई महीनों की बातचीत और विचार विमर्श के बाद वो अपने पोते और उसके परिवार के फैसले का समर्थन करने के लिए सहमत हुईं. उन्होंने कहा कि हैरी और मेगन हमेशा उनके प्रिय परिवारिक सदस्य रहेंगे.


गौरतलब है कि इस महीने के प्रारम्भ में हैरी और मेगन ने नए प्रोग्रेसिव रोल की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि वो आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर रहना चाहते हैं और अपने जीवन को ब्रिटेन और उत्तरी अमेरिका में बिताना चाहते हैं. बता दें कि पछले साल प्रिंस हैरी और मेगन ने रॉयल लाइफ की दिक्कतों और मीडिया अटेंशन के बारे में जिक्र किया था.


उन्होंने कहा था कि वो अपनी मां की तरह अपनी पत्नी का शक्तिशाली ताकतों का शिकार होने से डरते हैं. रानी ने लिखा है कि वो उनके परिवार के बहुत प्रिय सदस्य हैं. लेकिन अब वो बिना रॉयल ड्यूटी, बिना किसी सैनिक औपचारिकता के अपने जीवने का एक लंबा टाइम बिना पब्लिक मनी के कनाडा में बिताएंगे. ऐसी उम्मीद है कि नए जीवन में हैरी और मेगन एक अलग प्रकार के बिना रॉयल्टी के जीवन का आनन्द ले सकेंगे.


वहीं शाही परिवार के प्रवक्ता कैट निकोल ने कहा कि हैरी और मेगन के रॉयल ड्यूटी से अलग होने से ब्रिटिश शाही संस्था को एक बड़ा नुकसान है. इसी बीच यूएस आधारित कंपनी बर्गर किंग ने प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल को जॉब ऑफर दिया है. कंपनी ने अपने ट्वीटर के जरिए शाही जोड़े को पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया है. उल्लेखनीय है कि कंपनी के इस ट्वीट को करीब 6000 से अधिक लोगों ने लाइक किया है.


हालांकि कनाडा में शाही जोड़े के प्रवास के दौरान सुरक्षा एक बड़ी चुनौती होगा. वर्तमान समय में ब्रिटिश शाही जोड़े का सालाना सुरक्षा खर्च लगभग 7 मिलिटन पाउंड प्रतिवर्ष है. देखना होगा कि कनाडा इस जोड़े की सुरक्षा का क्या इंतजाम करता है.