नई दिल्ली: तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को देखते हुए प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल कनाडा से अमेरिका चले गए. इन दोनों के अमेरिका आने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी सुरक्षा का खर्च उठाने से साफ इंकार कर दिया है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, ''मैं यूनाइटेड किंगडम और महारानी एलिजाबेथ का प्रशंसक हूं. रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि शाही परिवार से अलग हो चुके प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल कनाडा में बस चुके हैं. अब खबर है कि दोनों ने कनाडा छोड़ दिया है और अमेरिका आ गए हैं, लेकिन मैं ये बता देना चाहता हूं अमेरिका उनकी सुरक्षा पर कोई खर्च नहीं करने वाला. उन्हें खुद इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी.''
वहीं अमेरिका से पहले कनाडा ने भी प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल की सुरक्षा का खर्च वहन करने से इंकार कर दिया था. बता दें कि ब्रिटेन के शाही परिवार के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ने इस साल जनवरी में शाही परिवार के सभी दायित्वों से अलग होने की घोषणा की थी.
ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने पोते प्रिंस हैरी और उनकी पत्नीन मेगन मर्केल को ससेक्स के ड्यूक और डचेस के खिताब से नवाजा था. मई 2018 में प्रिंस हैरी ने मेगन मर्केल से शादी की थी.
ये भी पढ़ें
कोरोना का कहर: न्यूयॉर्क में 700 लोगों की मौत, ट्रंप बोले- अभी और तेजी से बढ़ेगी मृत्यु दर
कोरोना वायरसः पाकिस्तान में संक्रमित लोगों की तादाद में बढ़ोतरी, अब तक 1571 लोग COVID-19 पॉजेटिव